प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल ने तेलुगू टाइटंस और जयपुर ने पुणेरी पलटन को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 40-39 के अंतर से हरा दिया। बंगाल के लिए मनिंदर और टाइटंस के लिए सिद्धार्थ ने सुपर टेन लगाए। दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 43-34 के अंतर से हरा दिया। 9 मैचों के बाद जयपुर को पहली जीत मिली है।
बेकार गया सिद्धार्थ का सुपर टेन
टाइटंस बनाम बंगाल मुकाबला बेहद करीबी रहा जिसके पहले हाफ में ही मनिंदर सिंह ने शानदार लय दिखाई। कप्तान मनिंदर ने इस सीजन का नौवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि रिंकू नरवाल और बलदेव सिंह ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर टेन लगाते हुए कुल 15 प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
बंगाल ने दर्ज की टाइटंस पर नौवीं जीत
प्रो कबड्डी इतिहास में बंगाल वारियर्स की तेलुगू टाइटंस पर 16 मैचों में नौवीं जीत है जबकि इस सीज़न में बंगाल ने तेलुगू को पहली बार हराया है। इन दोनों के बीच खेला गया पिछला मैच टाई रहा था।
जयपुर ने हासिल की अपने घर में पहली जीत
जयपुर नेे अपने होम लेग में एक हार और एक टाई के बाद फाइनली जीत हासिल ही कर ली। पुणेरी पलटन के खिलाफ मुकाबले का पहला हाफ लगभग बराबर रहा, लेकिन अंत तक जयपुर ने 7 अंकों की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में पुणेरी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जयपुर ने उन्हें ऑल आउट करके अपनी बढ़त मजबूत कर ली। दीपक हूडा और दीपक नरवाल ने जयपुर तथा पंकज मोहिते ने पुणेरी के लिए सुपर टेन लगाया।
संदीप ढुल ने पूरे किए 200 प्वाइंट्स
अपना चौथा सीजन खेल रहे लेफ्ट कॉर्नर संंदीप कुमार ढुल ने लीग में 200 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं। उन्होंने अपने 63वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है।
पहले स्थान पर पहुंची बंगाल
इस जीत के साथ ही बंगाल अब अंक तालिका में 19 मैचों में 73 अंकों के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं, जबकि एक अंक लेने के बाद भी तेलुगू 11वें नंबर पर ही बने हुए हैं। पुणेरी को हराने के बाद जयपुर के पास 19 मैचों में 52 प्वाइंट्स हो गए हैं, लेकिन फिर भी वे सातवें स्थान पर ही हैं और हार के बावजूद पुणेरी आठवें स्थान पर बनी हुई है।