प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा ने पटना को हराया, दिल्ली और बेंगलुरु ने खेला टाई
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 39-34 के अंतर से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 17 तो वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 14 प्वाइंट्स हासिल किए।
प्रदीप का लगातार आठवां सुपर टेन, लेकिन पटना को नहीं मिली जीत
पटना बनाम हरियाणा मुकाबले के पहले हाफ में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा, लेकिन दूसरे हाफ में एक बार पटना लीड में आई। प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का लगातार आठवां सुपर टेन लगाया, लेकिन उनकी टीम ने 20 से ज़्यादा असफल टैकल किए। विकास कंडोला ने इस सीजन का अपना आठवां सुपर टेन लगाया और प्रदीप के 17 प्वाइंट्स पर पानी फेर दिया। हरियाणा के लिए प्रशांत कुमार राय मे 8 प्वाइंट्स हासिल किए।
विकास बने हरियाणा के 'शुभांकर'
विकास कंडोला हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वह टीम के लिए काफी लकी रहे हैं। विकास ने इस सीजन 8 सुपर टेन लगाए हैं और उनके द्वारा सुपर टेन लगाए हर मुकाबले को हरियाणा ने जीता है।
टाई पर छूटा वॉर ऑफ स्टार्स
दिल्ली बनाम बेंगलुरु मुकाबले की शुरुआत दमदार तरीके से हुई और दोनों ही टीमों ने लगातार प्वाइंट्स हासिल किए। दूसरे हाफ में दिल्ली बढ़त में थी और बेंगलुरु दो बार ऑल आउट हो चुकी थी, लेकिन अंतिम 10 मिनटों में बेंगलुरु ने गजब की वापसी की। पवन ने 17 प्वाइंट्स हासिल करके अपनी टीम को वापसी कराई। 14 प्वाइंट हासिल करने वाले नवीन आखिरी रेड में आउट हुए जिसके कारण बेंगलुरु ने मुकाबला टाई करा लिया।
पांचवें स्थान पर आई बेंगलुरु
दिल्ली के साथ टाई खेलने के साथ बेंगलुरु के पास 18 मैचों में 53 प्वाइंट्स हो गए हैं और वे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पटना को हराने के बाद हरियाणा के पास 17 मैचों में 59 प्वाइंट्स हो चुके हैं और उन्होंने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हार के बावजूद पटना 1 अंक हासिल करने में कामयाब रही और उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ। पटना फिलहाल नौवें स्थान पर पहुंच गई है।