
प्रो कबड्डी लीग 2019: यू मुंबा ने गुजरात और बंगाल ने जयपुर को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) को 31-25 के अंतर से हरा दिया।
मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने इस सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 प्वाइंट हासिल किए।
दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने होम टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 41-40 के अंतर से हराया।
मुंबा बनाम गुजरात
अभिषेक और डिफेंस ने दिलाई मुंबा को जीत
मुंबा बनाम गुजरात मुकाबले में रेडर्स ने दोनों टीमों के लिए बराबर 15-15 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन मुंबा के डिफेंस ने गुजरात से 5 अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल किए।
सुरेन्दर सिंह ने मुंबा के लिए सबसे ज़्यादा 4 टैकल प्वाइंट लिए और मैच के बेस्ट डिफेंडर रहे।
इसके अलावा अभिषेक सिंह ने इस सीजन का पांचवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 प्वाइंट हासिल किए और मैच के बेस्ट रेडर रहे।
जयपुर बनाम बंगाल
बंगाल ने जयपुर को हराया
बंगाल बनाम जयपुर मुकाबले का पहला हाफ बेहद करीबी रहा जिसमें बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे हाफ में बंगाल ने अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन निलेश सालुंके ने 15 प्वाइंट हासिल करते हुए अंतर को कम करने का काम किया।
बंगाल के लिए मनिंदर ने कुल 19 प्वाइंट हासिल किए और अपनी टीम को अंत में 1 प्वाइंट से जीत दिलाई।
प्ले-ऑफ
बंगाल और दिल्ली ने प्ले-ऑफ के लिए किया क्वालीफाई
जयपुर को हराने के साथ ही बंगाल के पास 18 मैचों में 68 प्वाइंट हो गए हैं और वे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
इसके अलावा 16 मैचों में 69 प्वाइंट्स के साथ दबंग दिल्ली ने भी प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
गुजरात को हराने के बाद मुंबा के पास 17 मैचों में 53 प्वाइंट हो गए हैं और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
जानकारी
लीग से बाहर होने वाली पहली टीम बनी तमिल थलाइवाज
प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन अंत की ओर बढ़ रहा है और 18 मैचों में मात्र 30 प्वाइंट्स हासिल करने वाली तमिल थलाइवाज इस सीजन के प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।