Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना और तेलुगू ने खेला ड्रॉ, पुणेरी ने बेंगलुरु को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना और तेलुगू ने खेला ड्रॉ, पुणेरी ने बेंगलुरु को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Sep 20, 2019
10:41 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का पुणे लेग समाप्त हो गया है। पुणे लेग के अंतिम दिन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के साथ 42-42 से ड्रॉ खेला। दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 42-38 के अंतर से हरा दिया है। पुणेरी के लिए पंकज मोहिते ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 प्वाइंट हासिल किए।

तेलुगु बनाम पटना

बराबरी पर रहा सुपरस्टार्स का मुकाबला

प्रदीप नरवाल बनाम सिद्धार्थ देसाई मुकाबले की शुरुआत में तेलुगू के लिए रजनीश ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाफ में तेलुगू ने बढ़त तो बनाई, लेकिन हाफ की समाप्ति तक पटना ने स्कोर बराबर कर लिया था। प्रदीप ने लगातार सातवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं तेलुगू के लिए सिद्धार्थ ने सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाया। रजनीश ने भी तेलुगू के लिए सुपर टेन लगाया, लेकिन फिर भी मुकाबला बराबरी पर छूटा।

जानकारी

इस सीजन 200 प्वाइंट पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने प्रदीप

प्रदीप नरवाल के नाम इस सीजन 17 मैचों में 207 प्वाइंट हो चुके हैं और वह इस सीजन पवन सहरावत (17 मैच मेें 218 प्वाइंट) के बाद 200 प्वाइंट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

पुणेरी बनाम बेंगलुरु

पुणेरी ने बेंगलुरु को हराया

पुणेरी पलटन ने होम लेग के अपने आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शुरुआत की और कप्तान सुरजीत सिंह ने पवन सहरावत को लगातार खामोश रखा। मुकाबले में पुणेरी की डिफेंस ने 17 टैकल प्वाइंट लिए और बेंगलुरु को 2 बार ऑल आउट किया। सागर कृष्णा और सुरजीत ने पुणेरी के लिए हाई फाइव लगाया। रेडिंग में पंकज मोहिते ने कुल 17 प्वाइंट लिए। रोहित कुमार और पवन सहरावत के सुपर टेन भी बेंगलुरु की हार नहीं टाल सके।

अंक तालिका

आठवें स्थान पर बरकरार है पुणेरी

बेंगलुरु को हराने के बाद पुणेरी के पास 18 मैचों में 42 प्वाइंट हो चुके हैं और टीम आठवें स्थान पर बरकरार है। हार के बावजूद बेंगलुरु को 1 प्वाइंट मिला और वे 17 मैचों में 50 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हैं। तेलुगु के खिलाफ टाई खेलने के कारण पटना को 2 अहम प्वाइंट गंवाने पड़े और 17 मैचों में 38 प्वाइंट के साथ वे नौवें स्थान पर हैं।