
प्रो कबड्डी लीग 2019: दिल्ली ने गुजरात और पटना ने पुणेरी को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) को 34-30 के अंतर से हरा दिया।
नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 13वां सुपर टेन लगाया।
दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 55-33 के भारी अंतर से हरा दिया।
नीरज कुमार ने पटना के लिए 11 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
दिल्ली बनाम गुजरात
नवीन का लगातार 13वां सुपर टेन, दिल्ली की एक और जीत
दिल्ली ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और गुजरात के खिलाफ पहले हाफ में ही उन्हें दो बार ऑल आउट कर दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 11 प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी।
दूसरे हाफ में मुकाबले ने करवट ली और गुजरात ने दिल्ली को ऑल आउट करके मुकाबले में वापसी की।
रोहित गुलिया (13) ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात को वापस लाना चाहा, लेकिन दिल्ली ने मुकाबला अपने नाम किया।
पुणेरी बनाम पटना
प्रदीप और नीरज के आगे नतमस्तक हुई पुणेरी
पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली पुणेरी पलटन इस मुकाबले में पटना का बिल्कुल सामना नहीं कर सकी।
पटना के लिए प्रदीप ने सीजन का 10वां और लगातार छठा सुपर टेन लगाते हुए कुल 18 प्वाइंट हासिल किए।
हालांकि, असली प्रहार तो नीरज ने किया जिन्होंने कुल 11 टैकल प्वाइंट हासिल कर लिए।
पटना ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है और प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
जानकारी
एक मैच में सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले डिफेंडर बने नीरज
पटना के डिफेंडर नीरज कुमार ने पुणेरी के खिलाफ 11 टैकल प्वाइंट हासिल किए और एक मैच में सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले डिफेंडर बन गए हैं। नीरज ने मंजीत छिल्लर (11) के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
अंक तालिका
पहले स्थान पर और मजबूत हुई दिल्ली
15 मैचों में 64 प्वाइंट के साथ दिल्ली ने पहले स्थान पर खुद को और मजबूत कर लिया है।
पटना ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है और फिलहाल उनके पास 16 मैचों में 35 प्वाइंट हैं और वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
16 मैचों में 34 प्वाइंट के साथ पुणेरी पलटन फिलहाल 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं तमिल थलाइवाज आखिरी स्थान पर मौजूद हैं।