प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी ने गुजरात और हरियाणा ने थलाइवाज को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज पुणे लेग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) को 43-33 के अंतर से हरा दिया। पुणेरी के लिए नितिन तोमर ने सुपर टेन लगाया तो वहीं बालासाहेब ने हाई फाइव लगाया। दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 43-35 के अंतर से हरा दिया।
पुणेरी ने गुजरात को दी करारी हार
पुणेरी ने मुकाबले की शुरुआत से ही पकड़ बना ली थी और 12वें मिनट में ही उन्होंने गुजरात को पहली बार ऑल आउट कर दिया था। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणेरी ने गुजरात पर 14 अंकों की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गुजरात दूसरी बार ऑल आउट हो चुकी थी। पुणेरी ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और होम लेग के पहले मुकाबले में ही शानदार जीत हासिल की।
सुरजीत सिंह ने पूरे किए 250 टैकल प्वाइंट्स
पुणेरी के कप्तान सुरजीत सिंह ने प्रो कबड्डी लीग इतिहास में अपने 250 टैकल प्वाइंट पूरे कर लिए हैं। सुरजीत को यह कारनामा करने के लिए 88 मैच खेलने पड़े और इस दौरान उनके नाम 24 हाई फाइव दर्ज हैं।
हरियाणा की एक और शानदार जीत
लगातार शानदार फॉर्म में चल रही हरियाणा ने बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही थलाइवाज के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमों के बीच ज़्यादा अंतर नहीं था, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा ने गजब का खेल दिखाया और थलाइवाज को बैकफुट पर भेज दिया। विकास कंडोला ने सीजन का सातवां सुपर टेन लगाया तो वहीं विनय ने भी कमाल दिखाया। राहुल चौधरी के सुपर टेन के बावजूद थलाइवाज को लगातर आठवीं हार मिली।
धर्मराज ने भी पूरे किए 250 टैकल प्वाइंट
फिलहाल लीग में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हरियाणा के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने अपने 114वें मुकाबले में अपने 250 टैकल प्वाइंट पूरे कर लिए।
पलटन ने लगाई दो स्थानों की छलांग
गुजरात को हराने के बाद पुणेरी के पास 15 मैचों में 34 प्वाइंट हो चुके हैं और वे दो स्थानों की छलांग लगाते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हार के बावजूद गुजरात फिलहाल आठवें स्थान पर कायम है। दबंग दिल्ली 14 मैचों में 59 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। लगातार आठवीं हार झेलने वाली थलाइवाज अंतिम स्थान पर बनी हुई है तो वहीं हरियाणा ने भी तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए रखा है।