प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी ने बंगाल तो वहीं बेंगलुरु ने थलाइवाज को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) पर 32-29 से रोमांचक जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में होम टीम बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तमिल थलाइवाज को 33-27 के अंतर से हराते हुए साउथ इंडियन डर्बी अपने नाम कर ली। यूपी के लिए नितेश कुमार तो वहीं बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत स्टार प्लेयर रहे।
रंग में लौटे नितेश ने दिलाई यूपी को शानदार जीत
यूपी बनाम बंगाल मुकाबले का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा और पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 13-12 से बंगाल के पक्ष में रहा। दूसरे हाफ में यूपी ने अपने खेल का स्तर काफी उठाया और कप्तान नितेश कुमार ने हाई फाइव लेते हुए कुल 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। इसके अलावा श्रीकांत जाधव ने रेडिंग में यूपी के लिए सबसे ज़्यादा 7 प्वाइंट झटके। बंगाल के लिए बलदेव सिंह ने सबसे ज़्यादा 5 टैकल प्वाइंट लिए।
यूपी को मिली बंगाल पर दूसरी जीत
यूपी और बंगाल के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें बंगाल को 3 जीत मिली है तथा 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। आज की जीत के साथ ही यूपी ने बंगाल पर दूसरी जीत हासिल कर ली है।
पवन की आंधी में उड़े थलाइवाज
पिछले दो मैचों में थोड़े फीके नजर आने वाले पवन सहरावत ने थलाइवाज के खिलाफ मुकाबले में दमदार वापसी की। पवन ने कुल 21 रेड करते हुए इस सीजन का छठा सुपर टेन लगाया। मुकाबले में पवन ने कुल 17 प्वाइंट हासिल किए और थलाइवाज को बुरी तरह परेशान किया। अमित शेरॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव लगाया।
दूसरे स्थान पर बरकरार है बंगाल
इस जीत के साथ यूपी अब 12 मैचों में 32 अंकों के साथ सातवें पायदान पर आ गई है, जबकि 12 मैचों में 40 अंकों के साथ बंगाल अभी भी अपना दूसरा स्थान बचाने में क़ामयाब है। होम लेग में पहली जीत दर्ज करके बेंगलुरु 13 मैचों में 38 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सीजन की सातवीं हार झेलनी वाली थलाइवाज 12 मैचों में 26 प्वाइंट के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है।