
प्रो कबड्डी लीग: चेन्नई लेग के आखिरी दिन गुजरात और मुंबा विजयी, लेग की खास बातें
क्या है खबर?
चेन्नई लेग के आखिरी दिन प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 29-26 के अंतर से हराया।
चेन्नई लेग के अंतिम मुकाबले में होम टीम तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ 29-24 के अंतर से हार झेलनी पड़ी।
एक नजर डालते हैं चेन्नई लेग में हुई कुछ बेहतरीन चीजों पर।
तमिल थलाइवाज
अपने घर में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थलाइवाज
थलाइवाज ने अपने होम लेग में 4 मुकाबले खेले जिनमें से 3 में उन्हें हार झेलनी पड़ी और एक मुकाबला टाई रहा।
इस सीजन तेलुगू टाइटंस और गुजरात के बाद थलाइवाज भी अपने होम लेग में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने वाली टीम बने हैं।
थलाइवाज को उनके घर में बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने हराया।
बेस्ट रेडर
प्रदीप रहे चेन्नई लेग के बेस्ट रेडर
भले ही पटना को चेन्नई लेग मेें अपने दोनों मुकाबले गंवाने पड़े, लेकिन स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा।
प्रदीप ने एक सुपर टेन सहित 2 मैचों में 21 प्वाइंट हासिल किए और चेन्नई लेग के बेस्ट रेडर रहे।
थलाइवाज के राहुल चौधरी ने 22 प्वाइंट हासिल किए थे, लेकिन उन्होंने 4 मैच खेले और उनके नाम कोई सुपर टेेन भी नहीं था।
बेस्ट डिफेंडर
सुरजीत रहे लेग के बेस्ट डिफेंडर
पुनेरी पलटन के कप्तान और दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह ने चेन्नई लेग के 2 मैचों ही 13 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
सुरजीत ने दोनों मैचों में हाई फाइव लगाया और एक मैच में 7 तथा एक में 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
बंगाल वारियर्स के रिंकू नरवाल ने 2 मैचों में एक हाई फाइव सहित कुल 8 टैकल प्वाइंट झटके।
थलाइवाज के मोहित छिल्लर ने 4 मैचों में 10 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स
टूट गया गुजरात का लगातार 6 हार का सिलसिला
पिछले साल की उपविजेता गुजरात ने इस साल लगातार तीन जीत हासिल करके शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर वे रास्ता भटक गए।
गुजरात को अगले 6 मैचों में लगातार हार मिली और पहली बार उन्होंने होम लेग में एक भी मैच नहीं जीता।
हालांकि, चेन्नई लेग के आखिरी दिन गुजरात का यह हार का सिलसिला समाप्त हुआ और उन्हें फाइनली जीत मिली।