
प्रो कबड्डी लीग 2019: जयदीप का दमदार डिफेंस, पटना ने थलाइवाज को 1 अंक से हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 24-23 के अंतर से हरा दिया है।
मुकाबले का पहला हाफ एकदम बराबरी का रहा और दोनों ही टीमों ने 11-11 अंक हासिल किए।
पटना के लिए जयदीप ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
थलाइवाज के लिए राहुुल चौधरी ने 5 प्वाइंट हासिल किए।
पहला हाफ
बिल्कुल बराबरी का रहा पहला हाफ
मुकाबले का पहला हाफ एकदम बराबरी का रहा और दोनों ही टीमों ने 11-11 अंक हासिल किए।
राहुल चौधरी पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे और 7 रेड में उन्हें केवल 1 प्वाइंट ही मिल सका।
पटना के लिए प्रदीप नरवाल का प्रदर्शन भी पहले हाफ में बेहद खराब रहा और वह 5 रेड में कोई अंक हासिल नहीं कर सके।
अजय ठाकुर 3 प्वाइंट लेकर पहले हाफ में सबसे बेहतरीन रेडर रहे।
जयदीप
जयदीप ने लगाया दूसरा हाई फाइव
तेलूगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ हाई फाइव लगाकर पटना को जीत दिलाने वाले जयदीप का शानदार प्रदर्शन थलाइवाज के खिलाफ भी जारी रहा।
रेडिंग में अंक नहीं आने की स्थिति में जयदीप ने डिफेंस में पटना की उम्मीदों को जिंदा रखा।
दो सुपर टैकल लगाते हुए जयदीप ने लगातार दूसरा हाई फाइव लगाया और मुकाबले में कुल 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
प्रदीप नरवाल
बुरी तरह फ्लॉप रहे प्रदीप नरवाल
प्रदीप नरवाल को एक मुकाबले से लेकर एक रेड तक में सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने के लिए जाना जाता है, लेकिन थलाइवाज के खिलाफ वह बुरी तरह फ्लॉप रहे।
उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि पहला प्वाइंट हासिल करने के लिए उन्हें 37 मिनटों का इंतजार करना पड़ा।
कुल 13 रेड करने वाले प्रदीप 6 बार आउट हुए और पूरे मैच में केवल 1 ही प्वाइंट ले सके।
तमिल थलाइवाज
फेल रहे थलाइवाज के स्टार खिलाड़ी
लगातार दो हाई फाइव लगाने के बाद मंजीत ने पटना के खिलाफ पहले हाफ में ही 4 टैकल प्वाइंट हासिल कर लिए थे और वह सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे।
हालांकि, कप्तान अजय ठाकुर और राहुल चौधरी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
अजय केवल 3 प्वाइंट ले सके तो वहीं राहुल चौधरी भी मात्र 5 प्वाइंट ही हासिल कर सके।