Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन, हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन, हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Aug 26, 2019
09:22 pm

क्या है खबर?

सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) मुक़ाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 36-33 से शिकस्त दी। इस तरह हरियाणा ने बंगाल के ख़िलाफ़ अजेय रिकॉर्ड को 3-0 कर दिया। इस मैच के हीरो रहे विकास कंडोला (11 रेड प्वाइंट्स), हरियाणा के स्टार रेडर ने इस सीज़न का अपना चौथा सुपर टेन पूरा कर लिया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार रेडिंग करते हुए 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।

पहला हाफ

रोमांचक रहा पहला हाफ

पहले हाफ़ की शुरुआत रोमांचक रही थी जब दोनों ही टीमों की तरफ़ से सुपर रेड देखने को मिली। 10वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट करते हुए बंगाल ने 14-10 की बढ़त बना ली थी। मनिंदर सिंह ने कमाल की रेडिंग की और पहले हाफ़ में ही सुपर टेन के क़रीब आ गए थे, लेकिन हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला ने हरियाणा को मैच में वापस लाया और हाफ़ टाइम तक बंगाल पर एक अंक की बढ़त दिलाई।

जीत

दूसरे हाफ के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई हरियाणा को जीत

दूसरे हाफ़ में तुरंत ही हरियाणा ने बंगाल को ऑलआउट करते हुए अपनी बढ़त को 22-18 तक पहुंचा दिया। हरियाणा ने मैच में पकड़ तब और मज़बूत की जब अनुभवी धर्मराज चेरालाथन ने मनिंदर का सुपर टैकल किया और फिर विकास ने इस बढ़त को अपनी रेड में आगे बढ़ाते हुए 33-29 कर दिया। विकास कंडोला ने इसी मैच में अपने 300 लीग प्वाइंट भी पूरे किए हैं।

अंक तालिका

पांचवे स्थान पर आई हरियाणा

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स की बंगाल वॉरियर्स पर ये लगातार तीसरी जीत थी। इस जीत के साथ हरियाणा अंक तालिका में पांचवें पायदान पर आ गई है, उसके अब 10 मैचों में 31 अंक हो गए हैं। जबकि बंगाल वॉरियर्स इस हार के बाद भी 10 मैचों में 34 अंक के साथ तीसरे नंबर पर ही बने हुए