प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने यूपी को हराया, बेंगलुरु को मिली सीजन की आठवीं जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 73वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को एक प्वाइंट के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने नौवें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।
आज खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु पहले स्थान पर पहुंच गई है।
यूपी बनाम हरियाणा
पहले हाफ में हरियाणा के पास थी एक प्वाइंट की बढ़त
यूपी बनाम हरियाणा मुकाबले के पहले हाफ में पूरी तरह से डिफेंस का जलवा रहा। हरियाणा की डिफेंस ने दो सुपर टैकल सहित कुल नौ प्वाइंट लिए तो वहीं यूपी की डिफेंस को छह टैकल प्वाइंट्स मिले।
रेडिंग में यूपी ने आठ और हरियाणा ने पांच प्वाइंट हासिल किए। पांच प्वाइंट लेकर परदीप नरवाल हाफ के बेस्ट रेडर रहे। यूपी के शुभम कुमार ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।
हरियाणा
आखिरी रेड में मिली हरियाणा को जीत
दूसरे हाफ में हरियाणा ने नौ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर यूपी ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी रेड से पहले स्कोर 35-35 था, लेकिन विनय ने बोनस लेकर हरियाणा को जीत दिलाई।
मैच में डिफेंस को 24 प्वाइंट मिले। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने सुपर-10 लगाया तो वहीं हरियाणा के डिफेंडर जयदीप ने हाई-फाइव लगाया। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत टाई रही थी।
टाइटंस बनाम बेंगलुरु
पहले हाफ में बेंगलुरु ने हासिल की 11 प्वाइंट की बढ़त
टाइटंस बनाम बेंगलुरु मुकाबले का पहला हाफ बेंगलुरु के नाम रहा। बेंगलुरु ने पहले हाफ में टाइटंस को एक बार ऑल आउट करके 11 प्वाइंट की बढ़त ले थी। पहले हाफ में दोनों टीमों ने मिलाकर डिफेंस में केवल सात प्वाइंट लिए थे।
बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 11 रेड प्वाइंट लिए थे। टाइटंस के लिए राकेश गौड़ा ने चार और अंकित बेनिवाल ने तीन रेड प्वाइंट लिए।
बेंगलुरु बुल्स
दूसरे हाफ में टाइटंस की दमदार वापसी, लेकिन बेंगलुरु को मिली जीत
पहले हाफ में लंबे अंतर से पिछड़ने के बाद टाइटंस ने दमदार वापसी की और बेंगलुरु की बढ़त को पांच प्वाइंट से भी नीचे ले आए थे। हालांकि, अंत में बेंगलुरु को पांच प्वाइंट से जीत मिली।
टाइटंस के लिए अंकित बेनिवाल ने छह रेड समेत कुल सात प्वाइंट हासिल किए। आकाश चौधरी ने हाई-फाइव लगाया। बेंगलुरु के लिए सौरभ नंदल ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।