Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने दिल्ली को हराया, यूपी को मिली पांचवीं जीत
तस्वीर- Twitter/@ProKabaddi

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने दिल्ली को हराया, यूपी को मिली पांचवीं जीत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 21, 2022
09:42 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 68वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने लंबी छलांग लगाते हुए अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने बंगाल वारियर्स को मात दी है। इस जीत के साथ ही यूपी ने चौथा स्थान हासिल किया है।

दिल्ली बनाम हरियाणा

हरियाणा के नाम रहा पहला हाफ

दिल्ली बनाम हरियाणा मुकाबले का पहला हाफ हरियाणा के नाम रहा और उन्होंने आठ प्वाइंट की बढ़त हासिल की थी। इस दौरान दिल्ली एक बार ऑल आउट भी हुई थी। हरियाणा की डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और चार टैकल प्वाइंट लिए तो वहीं दिल्ली को पहले हाफ में कोई टैकल प्वाइंट नहीं मिला। विकास कंडोला ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए थे। दिल्ली के संदीप नरवाल ने पांच रेड प्वाइंट लिए थे।

जीत

विकास कंडोला ने दिलाई हरियाणा को जीत

दूसरे हाफ में दिल्ली की वापसी टेक्निकल प्वाइंट्स के जरिए हुई। दिल्ली को पांच टेक्निकल प्वाइंट एक ही रेड में मिल गए और उन्होंने हरियाणा की बढ़त को चार प्वाइंट का कर दिया था। इसके बाद नीरज नरवाल ने छह रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि, विकास ने 13 और विनय ने सात रेड प्वाइंट लेकर हरियाणा को जीत दिलाई। विकास का यह इस सीजन का चौथा सुपर-10 है।

यूपी बनाम बंगाल

लगभग बराबरी पर था यूपी बनाम बंगाल मुकाबले का पहला हाफ

यूपी बनाम बंगाल मुकाबले का पहला हाफ बेहद करीबी रहा और यूपी के पास एक प्वाइंट की बढ़त थी। बंगाल की टीम को एक बार ऑल आउट भी झेलना पड़ा था। डिफेंस में यूपी की टीम ने सात टैकल प्वाइंट लिए थे, लेकिन बंगाल की डिफेंस को केवल दो ही प्वाइंट मिले थे। रेडिंग में बंगाल ने 15 प्वाइंट लिए थे तो वहीं यूपी के रेडर्स को केवल सात ही प्वाइंट मिले थे।

मनिंदर सिंह

दूसरे हाफ में मनिंदर का करिश्मा भी नहीं दिला सका बंगाल को जीत

बंगाल के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरी बार ऑल आउट होकर वे लगभग आठ प्वाइंट से पिछड़ गए थे। मनिंदर सिंह ने कुल 19 रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन चार प्वाइंट पीछे रह गए। यूपी के लिए परदीप और सुरिंदर गिल ने नौ-नौ रेड प्वाइंट लिए तो वहीं सुमित ने डिफेंस में सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।

ट्विटर पोस्ट

नितेश ने मैच में लिए तीन टैकल प्वाइंट