प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात की लगातार छठी हार, करीबी मुकाबले में जयपुर ने हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 22-19 के अंतर से हरा दिया है। यह जयपुर की इस सीजन 7 मैचों में छठी जीत है तो वहीं गुजरात की यह लगातार छठी हार है। जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा ने सबसे ज़्यादा 7 प्वाइंट हासिल किए तो वहीं गुजरात के लिए पंकज ने सबसे ज़्यादा 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
बराबरी का रहा पहला हाफ
पहले हाफ में दोनों टीमों में केवल 1 प्वाइंट का ही अंतर था और दोनों ने ही एकदम बराबरी का प्रदर्शन किया। जयपुर ने पहले हाफ में 5 रेड और 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं गुजरात ने 4 रेड और 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। गुजरात के लिए पंकज ने सभी चारों टैकल प्वाइंट अकेले हासिल किए तो वहीं जयपुर के लिए दीपक हूडा ने सबसे ज़्यादा 3 प्वाइंट हासिल किए।
दीपक हूडा और संदीप ढुल ने दिलाई जयपुर को जीत
दीपक हूडा ने इस सीजन लगातार अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर वह अपनी टीम के स्टार प्लेयर रहे। जयपुर के कप्तान ने मुकाबले में 2 टैकल प्वाइंट सहित कुल 7 प्वाइंट हासिल किए। स्टार डिफेंडर संदीप कुमार ढुल ने पहले हाफ में फीके प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए जयपुर के लिए सबसे ज़्यादा 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
बेकार गया पंकज का शानदार प्रदर्शन
गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार का प्रदर्शन इस सीजन बेहद फीका रहा है। एक बार फिर दोनों सीनियर डिफेंडर्स के फ्लॉ़प रहने की स्थिति में पहली बार स्टार्टिंग इलेवन में शामिल किए गए पंकज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंकज ने हाई फाइव लगाते हुए 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए और मुकाबले के सबसे बेहतरीन डिफेंडर रहे।
पहले स्थान पर पहुंची जयपुर
जयपुर ने इस सीजन की छठी जीत हासिल करते हुए 7 मैचों में कुल 30 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 8 मैच में 4 जीत हासिल करके यू मुंबा फिलहाल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं लगातार छठी हार झेलने वाली गुजरात आठवें स्थान पर चली गई है। 8 मैचों में 17 प्वाइंट के साथ पटना पाइरेट्स नौवें स्थान पर है।