
प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
गुजरात ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है जबकि थलाइवाज ने 5 में से केवल 2 मुकाबला जीता है।
थलाइवाज को इस सीजन 2 हार और एक टाई खेलना पड़ा है।
पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
तमिल थलाइवाज
फीके दिख रहे हैं थलाइवाज के स्टार्स
थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर के लिए अब तक यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है।
अजय के नाम 5 मैचों में मात्र 20 प्वाइंट हैं और उन्होंने इस सीजन अब तक कोई सुपर टेन भी नहीं लगाया है।
मंजीत छिल्लर ने शुरुआती दो मुकाबलों में लगातार हाई फाइव लगाए, लेकिन फिलहाल वह फीके नजर आ रहे हैं।
मोहित छिल्लर का प्रदर्शन भी डिफेंस में कुछ खास नहीं रहा है।
गुजरात
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी गुजरात
गुजरात ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर इस सीजन का शानदार आगाज किया था, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उन्हें लगातार हार झेलनी पड़ी है।
सचिन तनवर का लगातार फेल होना अब गुजरात के लिए घातक सिद्ध होने लगा है।
डिफेंस में सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की जोड़ी से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी वह अभी तक देखने को नहीं मिली है।
Dream 11
Gujarat Fortunegiants vs Tamil Thalaivas: Dream 11 and prediction
रेडर्स: जीबी मोरे और राहुल चौधरी (उप-कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: रोहित गुलिया (कप्तान) और मंजीत छिल्लर।
डिफेंडर्स: मोहित छिल्लर, अजीत और रुतुराज कोरावी।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि गुजरात को थलाइवाज पर जीत मिलेगी।
थलाइवाज बनाम गुजरात मुकाबले को शनिवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा इस मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।