
प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स बनाम दबंग दिल्ली मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
दिल्ली ने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं तो वहीं गुजरात ने भी लगातार दो मुकाबला जीता है।
दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपना मोमेंटम बनाए रखना चाहेंगी।
पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
लय
शानदार लय में है दिल्ली
दिल्ली ने इस सीजन बेहतरीन शुरुआत की है और उसके खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
नवीन कुमार दो सुपर टेन लगा चुके हैं तो वहीं चंद्रन रंजीत ने भी पिछले मुकाबले में सुपर टेन लगाया था।
कप्तान जोंगिदर नरवाल डिफेंस में लगातार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन रविंदर पहल का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय़ बना हुआ है।
कमजोरी
दिल्ली की डिफेंस में है कमजोरी
दिल्ली के रेडर्स भले ही अपने दम पर टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं, लेकिन उनके डिफेंस में अभी भी दिक्कत है।
जोंगिदर नरवाल को छोड़कर कोई भी डिफेंडर कुछ खास नहीॆ कर सका है। रविंदर पहल ने सबसे ज़्यादा निराश किया है।
विशाल माने ने भी लगातार गल्तियां की हैं और मौके का फायदा नहीं उठा सके हैं। दिल्ली को अपने डिफेंस की कमजोरी को दूर करना होगा।
प्रदर्शन
ऑलराउंड रहा है गुजरात का अब तक का प्रदर्शन
गुजरात ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में दमदार तरीके से जीत हासिल की है।
डिफेंस में सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की जोड़ी लगातार कहर ढा रही है तो वहीं रेडिंग में सचिन तनवर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऑलराउंडर के तौर पर रोहित गुलिया ने भी शानदार काम किया है और सेकेंड रेडर जीबी मोरे ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है।
Dream 11
Gujarat Fortunegiants vs Dabang Delhi: Dream 11 Team
रेडर्स: नवीन कुमार (कप्तान), चंद्रन रंजीत और जीबी मोरे।
ऑलराउंडर: रोहित गुलिया।
डिफेंडर्स: जोगिंदर नरवाल, परवेश भैंसवाल (उप-कप्तान) और विशाल माने।
इस मुकाबले को गुरुवार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।