Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात ने दिल्ली को हराया, जीबी मोरे ने किया दमदार प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात ने दिल्ली को हराया, जीबी मोरे ने किया दमदार प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 01, 2019
08:43 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 31-26 के अंतर से हरा दिया है। गुजरात के लिए जीबी मोरे ने सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सुपर टेन लगाया। गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है तो वहीं दिल्ली को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार झेलनी पड़ी है।

पहला हाफ

पहले हाफ में काफी कड़ा रहा मुकाबला

पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने काफी सुरक्षात्मक तरीके से खेला और रेडिंग में दोनों ही टीमों को अंक पाने में मुश्किल हुई। दिल्ली के लिए नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दोनों ही पहले हाफ में कुछ खास नहीं कर सके। गुजरात के लिए जीबी मोरे ने पहले हाफ में बोनस प्वाइंट्स के सहारे सबसे ज़्यादा प्वाइंट लिए। हालांकि, पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 3 अंकों की बढ़त ले ली थी।

गुजरात

मोरे और गुलिया ने दिलाई गुजरात को तीसरी जीत

भले ही गुजरात के मेन रेडर सचिन तनवर इस मुकाबले में फीके रहे, लेकिन रोहित गुलिया और जीबी मोरे ने उनकी कमी नहीं खलने दी। मोरे ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए कुल 9 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 4 टैकल प्वाइंट भी शामिल थे। रोहित गुलिया ने भी 8 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 1 टैकल प्वाइंट भी शामिल था।

जीत

बेकार गया नवीन और रंजीत का प्रदर्शन

पिछले मुकाबले में दिल्ली को जीत दिलाने वाले चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार ने इस मुकाबले में भी शानदार काम किया। पहले हाफ में खामोश रहने के बाद दूसरे हाफ में दोनों रेडर्स ने शानदार वापसी की। नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का अपना तीसरा सुपर टेन लगाया। चंद्रन रंजीत ने भी एक सुपर टैकल सहित कुल 5 प्वाइंट हासिल किए।

अंक तालिका

पहले स्थान पर पहुंची गुजरात

लगातार तीसरी जीत हासिल करने के साथ ही गुजरात ने अंक तालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीजन पहला मुकाबला हारने वाली दिल्ली फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। लगातार तीन मुकाबले हारने वाली पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) फिलहाल अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है।