प्रो कबड्डी लीग 2019: आज के दोनों मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं।
पहले मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से होगा।
तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
टाइटंस और थलाइवाज दोनों ही फिलहाल काफी नीचे हैं और दोनों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
पुणेरी बनाम हरियाणा
विजयरथ पर सवार है हरियाणा
हरियाणा स्टीलर्स लगातार जीत हासिल कर रही है और उन्होंने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं।
स्टार रेडर विकास कंडोला ने दिल्ली लेग के दोनों मुकाबलों में एक सुपर टेन सहित 19 प्वाइंट झटके थे।
इसके अलावा विनय और प्रशांत कुमार राय भी रेडिंग में शानदार रहे हैं। पुणेरी के लिए मंजीत ने पिछले दो मैचों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पुणेरी का डिफेंस अच्छा खेल गया तो हरियाणा को परेेशानी हो सकती है।
टाइटंस बनाम थलाइवाज
टाइटंस को रोक पाएंगे थलाइवाज?
11वें नंबर पर मौजूद टाइटंस ने पिछले 5 मैचों में 3 जीत, 1 टाई और 1 हार के साथ वापसी की उम्मीदें जताई हैं।
टाइटंस का डिफेंस चलने लगा है और यदि सिद्धार्थ भी अपने रंग में आ जाएं तो टीम अभी भी कमाल कर सकती है।
थलाइवाज के लिए पिछले 6 मैच बेहद निराशाजनक रहे हैं जिनमें से 5 में उन्हें हार और 1 मुकाबले में टाई झेलनी पड़ी है।
पहला मैच
Puneri Paltan vs Haryana Steelers: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: विकास कंडोला (उप-कप्तान) और प्रशांत कुमार राय।
ऑलराउंडर: मंजीत (कप्तान)।
डिफेंडर्स: सुरजीत सिंह, गिरीश एर्नाक, सुनील और शुभम शिंदे।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि हरियाणा को पुणेरी के खिलाफ जीत हासिल होगी।
पुणेरी पलटन बनाम हरियाणा मुकाबले को सोमवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
दूसरा मैच
Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: Dream 11 Team and Prediction
रेडर्स: सूरज देसाई, राहुल चौधरी (उप-कप्तान) और सिद्धार्थ देसाई।
ऑलराउंडर: रण सिंह।
डिफेंडर्स: विशाल भारद्वाज (कप्तान), अजीत और मोहित छिल्लर।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि टाइटंस को थलाइवाज के खिलाफ जीत मिलेगी।
टाइटंस बनाम थलाइवाज मुकाबले को सोमवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।