LOADING...
प्रो कबड्डी लीग 2019: दमदार डिफेंस के दम पर तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: दमदार डिफेंस के दम पर तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Aug 11, 2019
10:02 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 30-24 के अंतर से हरा दिया है। टाइटंस के लिए डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव लगाते हुए कुल 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल ने भी 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। सिद्धार्थ देसाई ने मुकाबले में 7 रेडिंग प्वाइंट हासिल किए।

पहला हाफ

पहले हाफ में शानदार रही टाइटंस

पहले हाफ में गुजरात ने धीमा खेल दिखाया और उसका फायदा टाइटंस ने बखूबी उठाया। सिद्धार्थ देसाई ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया और 6 प्वाइंट लेकर अपनी टीम को आगे बनाए रखा। गुजरात का डिफेंस इतना खराब रहा कि उन्होंने 7 असफल टैकल किए, लेकिन उनके रेडर्स ने उन्हें मुकाबले में बनाए रखा। 10 रेड प्वाइंट लेकर गुजरात के रेडर्स ने अपनी टीम के पिछड़ने के अंतर को कम करके रखा।

तेलुगू टाइटंस

टाइटंस के डिफेंस ने दिखाई अपनी ताकत

तेलुगू टाइटंस का डिफेंस इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन गुजरात के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। टाइटंस के डिफेंस ने मुकाबले में कुल 16 टैकल प्वाइंट हासिल किए। विशाल भारद्वाज ने शानदार तरीके से डिफेंस को लीड करते हुए हाई फाइव लगाते हुए 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। कप्तान अबोज़ार मिघानी ने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।

Advertisement

गुजरात

बेकार गया परवेश भैंसवाल का प्रदर्शन

गुजरात का डिफेंस पहले हाफ में बेहद खराब रहा था और दूसरे हाफ में भी वे कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, परवेश भैंसवाल ने डिफेंस में अकेले संघर्ष किया और टीम को डिफेंस में प्वाइंट दिलाते रहे। परवेश ने 8 टैकल किए जिसमें से उनके 7 टैकल सफल रहे और उन्होंने हाई फाइव लगाते हुए 7 टैकल प्वाइंट हासिल किए। गुजरात ने मुकाबले में कुल 8 टैकल प्वाइंट हासिल किए जिसमें परवेश ने अकेले 7 हासिल किए।

Advertisement

अंक तालिका

पांचवें नंबर पर पहुंची गुजरात

भले ही गुजरात को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है, लेकिन 7 मैचों में 18 प्वाइंट के साथ वे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गुजरात को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल करने वाली टाइटंस अभी भी 12वेें स्थान पर काबिज है। लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बावजूद हरियाणा फिलहाल नौवें तो वहीं इस सीजन की दूसरी हार झेलने के बावजूद बेंगलुरु बुल्स दूसरे स्थान पर है।

Advertisement