प्रो कबड्डी लीग 2019: दीपक हूडा का सुपर टेन, जयपुर ने हरियाणा को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 37-21 के अंतर से हरा दिया है। जयपुर के लिए कप्तान दीपक हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया। यह इस सीजन दीपक का तीन मैचों में दूसरा सुपर टेन है। इसके अलावा जयपुर के डिफेंडर संदीप कुमार ढुल ने भी लगातार दूसरा हाई फाइव हासिल किया।
दीपक ने लगाया सीजन का दूसरा सुपर टेन
जयपुर के कप्तान दीपक हूडा इस सीजन लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हरियाणा के खिलाफ भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा। दीपक ने हरियाणा के खिलाफ इस सीजन का अपना दूसरा सुपर टेन लगाया। पूरे मुकाबले में दीपक ने 23 रेड किए और 14 प्वाइंट हासिल किए। प्रो कबड्डी करियर में यह दीपक का 26वां सुपर टेन है।
संदीप ढुल की अगुवाई में शानदार रहा जयपुर का डिफेंस
जयपुर का डिफेंस इस सीजन शानदार काम कर रहा है और हरियाणा के खिलाफ भी उन्होंने इसे जारी रखा। पिछले मुकाबले में 8 टैकल प्वाइंट लेने वाले संदीप कुमार ढुल ने लगातार दूसरा हाई फाइव लगाया। संदीप ने कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए। संदीप के अलावा सुनील सिद्धगवाली ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए। विशाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
जयपुर ने नवीन को रखा खामोश
पिछले दो मैचों में हरियाणा की रेडिंग को अकेले संभाल रहे नवीन कुमार को जयपुर के डिफेंस ने एकदम बांधकर रखा। नवीन को इस कदर बांधा गया कि वह पहले हाफ में एक भी प्वाइंट नहीं ले सके। नवीन को पहला प्वाइंट 32वें मिनट में मिला। पूरे मुकाबले में 14 रेड करने वाले नवीन 7 बार आउट हुए और मात्र 3 प्वाइंट ही ले सके।