प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग में आज बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
5 में से 4 मुकाबले जीतने वाली बेंगलुरु फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें लगातार जीत मिली है।
हरियाणा अब तक 5 में से 3 मुकाबले हार चुकी है। पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
पवन सहरावत
हाई फ्लाइंग पवन को रोकना होगा मुश्किल
पवन सहरावत गजब की फॉर्म में हैं और मात्र 5 मैचों में ही उन्होंने 74 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं।
इस सीजन दो बार पवन ने एक मैच में 17-17 प्वाइंट हासिल किए हैं और उनके नाम 3 सुपर टेेन दर्ज हैं।
पटना लेग में पवन ने अपनी चपलता का परिचय दिया था और उन्हें रोक पाना हरियाणा के डिफेंस के लिए काफी मुश्किल काम साबित हो सकता है।
डिफेंस
हरियाणा को सुधारना होगा अपना डिफेंस
हरियाणा के लिए रेडर नवीन कुमार ने शानदार काम किया है और विकास कंडोला की वापसी भी शानदार रही है।
हालांकि, टीम का डिफेंस अब तक काफी लचर प्रदर्शन कर रहा है और टीम के हारने के पीछे का सबसे बड़ा कारण भी उनका डिफेंस ही है।
टीम के कप्तान और सीनियर डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन को छोड़कर कोई अन्य डिफेंडर प्रभावित करने में नाकाम रहा है।
Dream 11
Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers: Dream 11 and prediction
रेडर्स: पवन कुमार सहरावत (कप्तान) और विकास कंडोला।
ऑलराउंडर: आशीष सांगवान।
डिफेंडर्स: महेन्दर सिंह (उप-कप्तान), अमित शेरॉन, विकास काले और सौरभ नंदल।
इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को हरियाणा पर जीत मिलेगी।
बुल्स बनाम स्टीलर्स मुकाबले को रविवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।