
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु ने मुंबा और दिल्ली ने हरियाणा को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार की रात दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 41-21 के अंतर से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।
दूसरे मुकाबले में रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने यू मुंबा (U Mumba) को 30-26 के अंतर से हरा दिया है।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने सुपर टेन लगाए।
हरियाणा
नवीन और चंद्रन की आंधी में उड़ी हरियाणा
दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ सुपर टेन लगाया।
इस सीजन तीसरे मुकाबले में यह नवीन का दूसरा सुपर टेन था।
इसके अलावा टीम के सीनियर रेडर चंद्रन रंजीत ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए सीजन का पहला सुपर टेन लगाया।
रंजीत ने कुल 11 प्वाइंट लिए। रंजीत और नवीन की आंधी के सामने हरियाणा कहीं भी टिक नहीं सकी।
रोमांचक
बेहद रोमांचक रहा मुंबा बनाम बेंगलुरु मुकाबला
यू मुंबा की तगड़ी डिफेंस और बेंगलुरु के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
लगातार बढ़त बदल रही थी और कभी मुंबा तो कभी बेंगलुरु 1-2 अंकों से आगे हो रही थी।
हाफ टाइम से पहले मुंबा बढ़त में थी, लेकिन बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 अंकों की बढ़त ले ली।
सेकेंड हाफ में भी खेल लगातार बराबरी पर चलता रहा और दोनों टीमों ने पीछे नहीं हटने का मन बना रखा था।
पवन सहरावत
पवन ने दिलाई बेंगलुरु को जीत
कप्तान रोहित कुमार की खराब फॉर्म लगातार जारी है और इस मुकाबले में भी वह केवल 1 प्वाइंट ही हासिल कर सके।
रोहित के अलावा ऑलराउंडर आशीष सांगवान भी खराब फॉर्म में दिखाई दिए और उन्हें भी केवल 1 प्वाइंट ही मिला।
पवन ने भी पहले हाफ में कुछ खास नहीं किया था, लेकिन सेकेंड हाफ मेें उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर टेन लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
अंक तालिका
पहले स्थान पर दिल्ली ने जमाया अपना कब्जा
इस सीजन तीन में से तीन मुकाबले जीतने वाली दबंग दिल्ली फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
चार में से दो मुकाबले जीतने वाली मुंबा फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
तीन में से दो मुकाबले जीतने वाली बेेंगलुरु पांचवें तो वहीं हरियाणा नौवें स्थान पर है।
अपने दोनों मुकाबले गंवाने वाली यूपी योद्धा (UP Yoddha) फिलहाल अंतिम पायदान पर है।