Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स बनाम पटना पाइरेट्स मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन

प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स बनाम पटना पाइरेट्स मुकाबले का प्रीव्यू, Dream 11 और प्रेडिक्शन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2019
10:59 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 8 मैचों मेें 3 जीत और 5 हार के साथ पटना फिलहाल अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर काबिज है। बंगाल ने 8 में से केवल 2 मुकाबले गंवाए हैं और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

पटना

पटना पाइरेट्स पर है काफी दबाव

पटना के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और प्रदीप नरवाल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। डिफेंस ने टीम को सबसे ज़्यादा निराश किया है और कुछ इक्का-दुक्का प्रदर्शन को छोड़ दें तो टीम का डिफेंस कुछ खास नहीं कर सका है। रेडिंग में प्रदीप नरवाल अकेले नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके अलावा टीम के किसी खिलाड़ी ने रिडेंग में अंक हासिल करने में सफलता हासिल नहीं की है।

बंगाल वारियर्स

मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है बंगाल

बंगाल वारियर्स ने मनिंदर सिंह, के प्रपंजन और मोहम्मद नबीबख्श की तिकड़ी के दम पर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। बलदेव सिंह ने खुद को इस सीजन का सबसे निर्भीक डिफेंडर साबित किया है और उनके एडवांस टैकल ने इस सीजन काफी धूम मचा रखी है। रेडिंग में संयम और डिफेंस में अटैक की रणनीति के साथ खेलने वाली बंगाल ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है।

Dream 11

Bengal Warriors vs Patna Pirates: Dream 11 Team and Prediction

रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान) और मनिंदर सिंह। ऑलराउंडर: मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श (उप-कप्तान)। डिफेंडर्स: जयदीप, बलदेव सिंह, नीरज कुमार और विराज लांग्ड़े। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन हैै कि बंगाल को पटना के खिलाफ जीत मिलेगी। बंगाल बनाम पटना मुकाबले को गुरुवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।