
प्रो कबड्डी लीग 2019: मनिंदर और रिंकू का शानदार प्रदर्शन, बंगाल ने पुनेरी पलटन को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 43-23 के अंतर से हरा दिया है।
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 9 अंकों की बढ़त ले रखी थी।
बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का अपना पहला सुपर टेन लगाया।
इसके अलावा बंगाल के डिफेंडर रिंकू नरवाल ने इस सीजन का पहला हाई फाइव लिया।
मनिंदर सिंह
मनिंदर ने दिलाई बंगाल को शानदार शुरुआत
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह के लिए अब तक यह सीजन थोड़ा खामोश रहा था, लेकिन पलटन के खिलाफ उन्होंने तूफानी शुरुआत की।
मनिंदर ने पहले हाफ में ही दो सुपर रेड लगाते हुए कुल 7 प्वाइंट हासिल करके बंगाल को शानदार शुरुआत दिलाई।
मुकाबले में कुल 14 प्वाइंट हासिल करके मनिंदर ने इस सीजन का अपना पहला सुपर टेन लगाया।
जानकारी
रिंकू नरवाल ने पूरे किए 50 टैकल प्वाइंट
बंगाल वारियर्स के डिफेंडर रिंकू नरवाल ने इस मुकाबले में अपने लीग करियर के 50 टैकल प्वाइंट पूरे किए। रिंकू ने यह उपलब्धि 30वें मैच में हासिल की।
ऑलआउट
तीन बार ऑलआउट हुई पलटन
पलटन के लिए मुकाबला इतना खराब रहा कि वे पूरे मुकाबले में तीन बार ऑलआउट हुए जिसमें से दो बार वे दूसरे हाफ में ही ऑलआउट हुए।
पहले हाफ में 10वें मिनट में ही पलटन पहली बार ऑलआउट हो चुके थे।
दूसरे हाफ में केवल छह मिनट के अंदर ही वे दो बार ऑलआउट हुए और उसके बाद मुकाबले में उनके लिए वापसी कर पाना संभव नहीं था।
डिफेंस
बंगाल के डिफेंस ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बंगाल वारियर्स के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में कुल 12 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रिंकू नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का अपना पहला हाई फाइव लगाया। रिंकू ने पूरे मुकाबले में 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
विराज विष्णू लंगड़े ने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए। बलदेव सिंह थोड़े फीके साबित हुए, लेकिन उन्होंने भी 3 टैकल प्वाइंट हासिल कर सके।
पुनेरी पलटन
पलटन की लगातार तीसरी हार
पुनेरी पलटन के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और उन्हें लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
नितिन तोमर का मैच फिट नहीं होना लगातार पलटन के लिए मुसीबत का सबब साबित हो रहा है।
इसके अलावा टीम का डिफेंस भी अब तक कुछ खास नहीं कर सका है। सुरजीत सिंह और गिरीश एर्नाक अब तक लय नहीं पकड़ सके हैं।
टीम को फिलहाल संतुलन की जरूरत है।