प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल वारियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया, मनिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 48-36 के भारी अंतर से हरा दिया। बंगाल के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का अपना सातवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 18 प्वाइंट हासिल किए। हरियाणा के लिए युवा रेडर विनय ने इस सीजन का दूसरा सुपर टेन लगाया और कुल 14 प्वाइंट हासिल किए।
पहले हाफ में ही बंगाल ने की तूफानी शुरुआत
बंगाल ने मुकाबले की शुरुआत से ही हरियाणा को संंभलने का मौका नहीं दिया और छठे मिनट में ही उन्हेें ऑल आउट कर दिया। अगले छह मिनट में ही हरियाणा दूसरी बार ऑल आउट हो गई और बंगाल की बढ़त और भी मजबूत हो गई। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और कुल 9 प्वाइंट हासिल किए। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने हरियाणा पर 16 अंकों की बढ़त ले ली थी।
मनिंदर और बलदेव ने दिलाई बंगाल को जीत
मनिंदर सिंह ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे हाफ में भी अच्छा काम करना जारी रखा। मुकाबले में मनिंदर ने कुल 18 प्वाइंट हासिल किए और इस सीजन 150 प्वाइंट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। बलदेव सिंह ने बंगाल की डिफेंस की अगुवाई बेहतरीन तरीके से की और इस सीजन का छठा हाई फाइव लगाया। फिलहाल बलदेव इस सीजन सबसे ज़्यादा हाई फाइव लेने वाले डिफेंडर बन गए हैं।
बेकार गई विनय और विकास की कोशिश
पहले हाफ में विकास कंडोला नहीं चले थे, लेकिन विनय ने हरियाणा की रेडिंग की जिम्मेदारी संभाली। दूसरे हाफ में भी विनय लगातार अच्छा कर रहे थे और विकास भी रंग में आने लगे थे। विनय ने कुल 14 प्वाइंट लिए तो वहीं विकास ने 9 प्वाइंट हासिल किए और इस सीजन के आठवें सुपर टेन से एक प्वाइंट पीछे रह गए। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की कोशिश बेकार गई और हरियाणा को हार झेलनी पड़ी।
बंगाल ने मजबूत की दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति
हरियाणा के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बंगाल के पास 17 मैचों में 63 प्वाइंट हो गए हैं और उन्होंने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। तमिल थलाइवाज के पास 17 मैचों में 30 प्वाइंट हैं और वे फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। दबंग दिल्ली ने 16 मैचों में 69 प्वाइंट हासिल किए हैं और वे लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं।