प्रो कबड्डी लीग 2019: बेहद रोमांचक मुकाबले में बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस ने खेला टाई
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) के बीच खेला गया मुकाबला 29-29 से टाई रहा।
बंगाल के लिए ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श ने सबसे 8 ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए।
टाइटंस के लिए सूरज देसाई ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा 7 प्वाइंट हासिल किए।
इस सीजन यह टाइटंस का दूसरा टाई मुकाबला रहा तो वहीं बंगाल के लिए यह पहला टाई मुकाबला है।
पहला हाफ
पहले हाफ की आखिरी रेड ने दिलाई टाइटंस को बढ़त
मुकाबले का पहला हाफ बेहद रोचक रहा और दोनों ही टीमों ने बेहद रक्षात्मक खेल खेलने का निर्णय लिया।
पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले दोनों टीमों में खास अंतर नहीं था, लेकिन हाफ के आखिरी रेड की बदौलत टाइटंस ने 2 अंकों की बढ़त ले ली थी।
सूरज देसाई बिना टच के लॉबी में गए और उनके पीछे लॉबी में जाने वाले बंगाल के 3 डिफेंडर्स को भी आउट करार दिया गया।
बंगाल वारियर्स
नबीबख्श और मनिंदर सिंह ने किया शानदार प्रदर्शन
बंगाल के ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और अपनी टीम के लिए 8 प्वाइंट हासिल किए।
नबीबख्श ने एक सुपर टैकल सहित 5 रेड प्वाइंट भी हासिल किए।
कप्तान मनिंदर सिंह की शानदार फॉर्म लगातार जारी है और उन्होंने एक बार फिर रेडिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
मनिंदर ने मुकाबले में धीमी शुरुआत करने के बावजूद 5 प्वाइंट हासिल किए।
बराबरी
हर विभाग में बराबरी का रहा मुकाबला
पहले हाफ से लेकर फुलटाइम तक यह मुकाबला एकदम बराबरी का रहा और दोनों टीमों के बीच कुछ खास अंतर नहीं रहा।
दोनों टीमों ने पहले हाफ में रेडिंग तथा डिफेंस दोनों में 5-5 प्वाइंट हासिल किए।
मुकाबले में दोनों टीमों ने 13-13 रेडिंग प्वाइंट हासिल किए तो वहीं टैकल प्वाइंट में दोनों टीमों के बीच केवल 1 प्वाइंट का अंतर रहा।
एक्सट्रा प्वाइंट में भी दोनों टीमों के बीच मात्र 1 प्वाइंट का अंतर रहा।