
प्रो कबड्डी लीग 2019: अर्जुन देशवाल का पहला सुपर टेन बेकार, बंगाल ने मुंबा को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने यू मुंबा (U Mumba) को 32-30 के अंतर से हरा दिया है।
पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबा ने बंगाल पर 5 अंकों की बढ़त ले रखी थी।
मुंबा के रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग में अपना पहला सुपर टेन लगाया।
बंगाल के लिए प्रपंजन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 प्वाइंट हासिल किए।
शुरुआत
मुंबा ने की तूफानी शुरुआत
यह मुकाबला पूरी तरह से बंगाल के रेडर्स और मुंबा के डिफेंडर्स के बीच थी और इसका नजारा मुकाबले की शुरुआत से ही देखने को मिला।
सुरेन्दर सिंह (3), फजल अत्राचली (2) और संदीप नरवाल (2) ने पहले हाफ में मुंबा के लिए शानदार डिफेंडिंग का नजारा पेश किया।
10वें मिनट में ही मुंबा ने बंगाल को ऑल आउट कर दिया था। पहले हाफ में बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह केवल 1 प्वाइंट ही ले सके थे।
वापसी
प्रपंजन के सुपर रेड ने कराई बंगाल की वापसी
पहले हाफ में 5 अंक से पीछे चल रही बंगाल के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत में ही प्रपंजन ने सुपर रेड लगाई।
एक रेड में ही तीन प्वाइंट लेने वाले प्रपंजन ने बंगाल के लिए मुकाबले में वापसी की राह खोल दी।
बलदेव सिंह के शानदार टैकल की मदद से बंगाल ने दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही मुंबा को ऑल आउट करके मुकाबले में बढ़त ले ली थी।
सुपर टेन
अर्जुन देशवाल ने लगाया अपना पहला सुपर टेन
मुंबा ने अभिषेक सिंह को बाहर करके अर्जुन देशवाल को स्टार्टिंग सेवन में शामिल करने का निर्णय लिया था जो काफी हद तक शानदार साबित हुआ।
अर्जुन ने मुकाबले की शुरुआत से ही लगातार मुंबा के लिए रेडिंग में प्वाइंट हासिल किए।
दूसरे हाफ के आठवें मिनट में दो प्वाइंट वाली रेड लगाकर अर्जुन ने प्रो कबड्डी लीग में अपना पहला सुपर टेन पूरा किया और बंगाल को मुकाबले में दूसरी बार ऑल आउट होना पड़ा।