प्रो कबड्डी लीग 2022: नौवें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल घोषित, खेले जाएंगे 66 मुकाबले
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। फिलहाल टूर्नामेंट के पहले हाफ का कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसमें 66 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 07 अक्टूबर से बेंगलुरु में होनी है।
वीकेंड पर सीजन की शुरुआत हो रही है और पहले तीन दिन लगातार ट्रिपल हेडर्स खेले जाएंगे। इस तरह पहले तीन दिन में ही सभी 12 टीमों को खेलते देखा जाएगा।
शुरुआत
ट्रिपल हेडर के साथ होगी नौवें सीजन की शुरुआत
07 अक्टूबर को नौवें सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच होने वाले मैच के साथ नौवें सीजन की शुरुआत होगी। अगले दो मैचों में बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा की टीमें खेलती नजर आएंगी। 07 से लेकर 12 अक्टूबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे।
इसके बाद 13 अक्टूबर को ब्रेक डे होगा जिसमें कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। 15 और 16 अक्टूबर को भी ट्रिपल हेडर खेले जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
PKL 9 के पहले हाफ का शेड्यूल
🚨 ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟙 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 🚨
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2022
📍 Shree Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru
📍 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune pic.twitter.com/4Mne3j2lgV
बयान
कबड्डी के विकास के लिए मजबूत मानक पेश करेगा नौवां सीजन- लीग कमिश्नर
PKL 9 के शेड्यूल के बारे में बताते हुए लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "PKL 9 बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में भारतीय खेल प्रेमियों के सामने दुनिया में कबड्डी का सर्वश्रेष्ठ हाई-वोल्टेज एक्शन लाने के लिए तैयार है। पिछले हर एक सीजन की तरह सीजन 9 स्टेडियम में आने वाले और स्क्रीन पर लुत्फ लेने वाले कबड्डी प्रशंसकों के लिए भारत में कबड्डी के विकास को जारी रखने के लिए मजबूत मानक स्थापित करेगा।"
फैंस
फैंस की होगी इस सीजन वापसी
नौवें सीजन में फैंस की वापसी देखने को मिलेगी जिन्हें बेंगलुरु में खेले गए पिछले सीजन में जाने की इजाजत नहीं थी। पिछला सीजन बॉयो-बबल में खेला गया था और फैंस के जाने पर रोक लगी थी।
बेंगलुरु में शुरु होने के बाद लीग 28 अक्टूबर को पुणे पहुंचेगी और इसके बाद हैदराबाद में मुकाबले खेले जाएंगे। कुल मिलाकर इन्हीं तीन शहरों में लीग के सभी मुकाबले खेले जाने हैं।
नीलामी
नीलामी में बने कई नए रिकॉर्ड्स
PKL के नौवें सीजन की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे। पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया।
पवन से पहले विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रूपये में खरीदा था और पवन के बिकने से पहले तक वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। पिछले सीजन तक पवन बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे थे।