Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: यूपी योद्धा की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
यूपी योद्धा की टीम

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: यूपी योद्धा की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Dec 17, 2021
10:44 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, जिसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। यूपी योद्धा इस सीजन में अपना पहला मुकाबला 22 दिसंबर को बंगाल वारियर्स के खिलाफ खेलेगी। बता दें यूपी ने परदीप नरवाल को अपने साथ जोड़कर टीम को मजबूती दी है। इस बीच यूपी की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा है यूपी का प्रदर्शन

यूपी योद्धा ने अब तक खेले गए अपने तीन सीजन में कुल 71 मैच खेले हैं। इनमें से यूपी ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि टीम को 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे हैं । यूपी की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत दबंग दिल्ली के खिलाफ दर्ज की है, जब यूपी ने दिल्ली को 45-16 से हराया था।

जानकारी

ऐसा है यूपी योद्धा का स्क्वाड

रेडर: अमन हुड्डा, अंकित, गुलवीर सिंह, जेम्स कामवेति, मोहम्मद ताजी, परदीप नरवाल, रोहित, रोहित तोमर, साहिल, श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल। डिफेंडर: आशीष नगर, बिंटू नरवाल, नितेश कुमार, शुभम कुमार, गौरव कुमार और सुमित। ऑलराउंडर: गुरदीप और नितिन पंवार।

कार्यक्रम

यूपी योद्धा का कार्यक्रम

22 दिसंबर: यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स। 25 दिसंबर: यूपी योद्धा बनाम बनाम पटना पाइरेट्स। 27 दिसंबर: यूपी योद्धा बनाम बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स। 29 दिसंबर: यूपी योद्धा बनाम बनाम गुजरात जायंट्स। 01 जनवरी: यूपी योद्धा बनामबनाम यू मुम्बा। 04 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम तमिल थलाइवाज। 08 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम दबंग दिल्ली। 09 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम बेंगलुरु बुल्स। 12 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम हरियाणा स्टीलर्स। 15 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम तेलुगु टाइटन्स। 17 जनवरी: यूपी योद्धा बनाम बनाम पुणेरी पल्टन।

प्रदर्शन

पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों ने किया था प्रभावित

पिछले सीजन में यूपी से श्रीकांत जाधव सबसे सफल रेडर रहे थे। उन्होंने PKL-7 में 148 पॉइंट्स लिए थे। इस बीच उन्होंने तीन सुपर-10 लगाए थे। वह 15 मैचों में अपनी टीम से सबसे ज्यादा पॉइंट्स लेने वाले खिलाड़ी बने थे। वहीं सुमित टीम के सबसे सफल डिफेंडर रहे थे, जिन्होंने 77 पॉइंट्स लिए थे। यूपी ने अपने इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए इन्हे रिटेन किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

पांचवे सीजन से PKL में यूपी योद्धा की टीम ने हिस्सा लिया है, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी है। PKL-7 में यूपी 13 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रही थी।