प्रो कबड्डी लीग 2021-22: बंगाल वारियर्स की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होनी है, जिसमें पिछले सीजन में खिताब पर कब्जा जमाने वाली बंगाल वारियर्स अपने पहले मुकाबले में यूपी योद्धा से भिड़ेगी। बंगाल के दल में मनिंदर सिंह, रिशांक देवाडिगा और सुकेश हेगड़े जैसे बड़े रेडर मौजूद हैं, जिनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच बंगाल की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है बंगाल का प्रदर्शन
बंगाल वारियर्स ने अब तक खेले गए सात सीजन में कुल 129 मैच खेले हैं। इनमें से बंगाल ने 59 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि टीम को 55 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 15 मैच ड्रा रहे हैं । बंगाल की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत यूपी योद्धा के खिलाफ दर्ज की है, जब बंगाल ने यूपी को 48-17 से हराया था।
बंगाल वारियर्स का स्क्वाड
रेडर: मनिंदर सिंह, रविंद्र रमेश, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, रिशांक देवाडिगा, आकाश पिकालमुंडे और सचिन विट्टल। ऑलराउंडर: मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, मनोज गौड़ा और रोहित। डिफेंडर: रिंकू नारवाल, अबूजर मोहजेर, परवीन, विजिन थांगडूरै, रोहित बन्ने और दर्शन।
बंगाल वारियर्स का शेड्यूल
22 दिसंबर : बंगाल वारियर्स बनाम यूपी योद्धा। 24 दिसंबर: बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स। 26 दिसंबर: बंगाल वारियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स। 29 दिसंबर: बंगाल वारियर्स बनाम दबंग दिल्ली। 31 दिसंबर: बंगाल वारियर्स बनाम पटना पाइरेट्स। 03 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स। 07 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स। 09 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम पुणेरी पल्टन। 13 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम तमिल थलाइवाज। 15 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम यू मुम्बा। 17 जनवरी: बंगाल वारियर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स।
पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों ने किया था प्रभावित
बंगाल वारियर्स के अनुभवी रेडर मनिंदर सिंह ने पिछले सीजन में 205 पॉइंट्स हासिल किए थे और PKL-7 के पांचवे सबसे ज्यादा पॉइंट्स वाले खिलाड़ी बने थे। इस बीच उन्होंने छह सुपर रेड भी लगाई थी। वहीं बंगाल के बलदेव सिंह सबसे सफल डिफेंडर बने थे, जिन्होने 66 पॉइंट्स लिए थे। PKL-7 में बंगाल के सबसे सफल ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबक्श रहे थे। उन्होंने 122 पॉइंट्स हासिल किए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बंगाल ने सिर्फ एक बार (PKL-7) खिताब जीता है। दूसरी तरफ बंगाल का सबसे खराब प्रदर्शन PKL-4 में रहा था, जहां वह 14 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी थी और आठवें स्थान पर रही थी।