प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज के तीनों मैचों के परिणाम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के चौथे मैच में गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया है। वहीं दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को एकतरफा अंदाज में हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। आज हुए आखिरी मैच में तीन बार PKL का खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को रोचक मुकाबले में हरा दिया। आज हुए तीनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात ने 34-27 से जीता मैच
आज हुए पहले मैच में गुजरात से गिरीश एर्नाक और प्रवेश भैंसवाल ने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया और जयपुर के रेडरों को खामोश रखा। जयपुर के कप्तान दीपक हूडा कुछ कमाल नहीं कर सके और पहले हॉफ में गुजरात के पक्ष में 19-17 की बढ़त रही। दूसरे हॉफ में भी दीपक हूडा सफल नहीं हो सके। हालांकि, जयपुर से अर्जुन देशवाल ने सुपर-10 लगाया लेकिन जीत नहीं दिला सके। गुजरात की टीम ने 34-27 से जीत हासिल की।
डिफेंस में गिरीश ने सबसे ज्यादा सात पॉइंट्स लिए
जयपुर के अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए। जयपुर के डिफेंडर संदीप ढुल ने तीन पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ गुजरात से गिरीश ने सबसे ज्यादा सात पॉइंट्स डिफेंस में लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली ने पलटन को हराया
PKL-08 के पांचवे मैच में दिल्ली ने युवा रेडर नवीन कुमार के उम्दा प्रदर्शन के चलते अच्छी शुरुआत की और पहले हॉफ में 22-15 की बढ़त हासिल की। पहले हॉफ में दिल्ली ने दो बार पलटन को ऑलआउट किया। दिल्ली से नवीन ने सुपर-10 लगाया। उन्हें विजय मलिक का अच्छा साथ मिला। दूसरी तरफ पलटन के स्टार राहुल चौधरी बेरंग नजर आए और कुल पांच रेड पॉइंट्स ही ले सके। दिल्ली ने 41-30 से मैच जीत लिया।
नवीन कुमार ने लगाया सुपर-10
दिल्ली के नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए। उनके साथी विजय ने नौ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। दूसरी तरफ पलटन से नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा सात रेड पॉइंट्स हासिल किए।
पटना ने जीता करीबी मुकाबला
PKL-8 के छठे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला। पटना की रेडिंग विभाग की अगुवाई कर रहे विकास ने पहले हॉफ में पांच पॉइंट्स लिए। पहले हॉफ के बाद स्कोर 22-18 से हरियाणा के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में मोनू गोयत ने लगातार पॉइंट्स हासिल करके पटना को 30-27 की बढ़त में ला दिया। करीबी मामले के बीच पटना ने 42-39 से जीत हासिल की।
मोनू गोयत ने लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए। मोनू के साथी रेडर प्रशांत राय और सचिन ने सात-सात पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ हरियाणा से रोहित गुलिया ने 10 और विकास कंडोला ने छह पॉइंट्स लिए।