प्रो कबड्डी लीग 2021-22: गुजरात ने हरियाणा को हराया, दिल्ली ने मुम्बा के खिलाफ जीता मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 84वें मुकाबले में गुजरात सुपरजायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया है। गुजरात की यह 13 मैच के बाद चौथी जीत है और उनके 33 अंक हो गए हैं। वहीं आज हुए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुम्बा को हराकर अपनी नौवीं जीत दर्ज की है। इस सीजन में दिल्ली ने दूसरी बार मुम्बा को हराया है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
मैच के शुरुआत से ही गुजरात ने विपक्षी हरियाणा पर दबाव बनाकर रखा। गुजरात से अजय कुमार ने रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन करके टीम को बढ़त में ला दिया। दूसरी तरफ हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुजरात ने पहले हॉफ के बाद 19-12 की बढ़त हासिल की। हरियाणा के अनुभवी डिफेंडर सुरेंदर नाडा ने मैच में खराब प्रदर्शन किया।
गुजरात ने पहले हॉफ की लय को दूसरे हॉफ में भी बरकरार रखा और पूरे मैच में बढ़त बनाकर रखी। गुजरात से प्रदीप कुमार ने रेडिंग में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए टीम को 32-26 से जीत लिया। प्रदीप ने रेडिंग में 10 पॉइंट्स लिए। वहीं उनके साथी रेडर अजय ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स अपने नाम किए। हरियाणा से मीतू महेंद्र ने सबसे ज्यादा आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।
Jaideep Dahiya crosses the 5️⃣0️⃣ Tackle Point mark in his debut season of #VivoProKabaddi 🤩
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) January 31, 2022
Jaldi se 💯 poore karne hain bhai! 💪🏻#DhummaThaaDenge🔥 #HSvGG #SuperHitPanga pic.twitter.com/fjJd72hTBA
दिल्ली और मुम्बा के बीच हुए मुकाबले की धीमी शुरुआत रही। दोनों टीमों के रेडर ने संभलकर खेल दिखाया। दिल्ली के रेडर विजय मलिक ने अच्छी शुरुआत की और मुम्बा को पहले हॉफ में दो बार ऑलआउट के कगार पर ले गए लेकिन सफल नहीं हो सके। दिल्ली के डिफेंस ने मुम्बा के रेडर अभिषेक को खामोश रखा और पहले हॉफ के बाद स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा।
दूसरे हॉफ में भी मुकाबला टक्कर का देखने का मिला। कड़े मुकाबले के बीच 35 मिनट बीत जाने के बाद स्कोर 25-25 से बराबरी पर हो गया। दबाव में दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन करके मैच को 36-30 से अपने नाम किया। विजय ने अपना तीसरा सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए। उनके साथी रेडर आशु मलिक और नीरज नरवाल ने क्रमशः आठ और छह पॉइंट्स हासिल किए।