प्रो कबड्डी लीग 2021-22: बंगाल ने दर्ज की आठवीं जीत, जयपुर ने तेलुगु टाइटंस को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 122वें मैच में बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ तमिल की यह 10वीं हार है।
वहीं आज हुए दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी तेलुगु की यह मौजूदा सीजन की 16वीं हार है।
आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
पहला हॉफ
पहले हॉफ में बंगाल का रहा दबदबा
आज के मुकाबले में तमिल ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। मैच के शुरुआत से ही बंगाल ने अपना दबदबा बनाकर रखा। कप्तान मनिंदर सिंह की रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ में बंगाल ने तमिल को बुरी तरह से बैकफुट पर रखा।
मनिंदर को स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श का अच्छा साथ मिला और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 28-10 से बंगाल के पक्ष में रहा।
बंगाल बनाम तमिल
बंगाल ने आसानी से जीता मुकाबला
दूसरे हॉफ में भी मनिंदर का कहर जारी रहा और उन्होंने अपना सुपर-10 पूरा किया। नबीबख्श ने भी रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखा और अपनी टीम की बढ़त को और मजबूत किया।
दूसरी तरफ तमिल के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच आखिरकार मैच को बंगाल ने 52-21 से अपने नाम किया। पूरे मुकाबले में तमिल की टीम चार बार ऑलआउट भी हुई।
मैच में मनिंदर ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 14 पॉइंट्स लिए।
पहला हॉफ
जयपुर ने पहले हॉफ में बनाई बढ़त
तालिका में अंतिम पायदान पर मौजूद तेलुगु टाइटंस ने आज भी निराश किया। सुरेंदर सिंह की कप्तानी में खेल रही तेलुगु शुरुआत से ही पिछड़ती हुई नजर आई। दूसरी तरफ जयपुर ने अर्जुन देशवाल के रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ में वर्चस्व बनाकर रखा। वहीं कप्तान संदीप ढुल ने भी डिफेंस में अच्छा साथ निभाया।
शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 23-11 से जयपुर के पक्ष में रहा।
जयपुर बनाम तेलुगु
बड़े अंतर से जीती जयपुर
आक्रामक शुरुआत करने के बाद जयपुर ने दूसरे हॉफ में भी अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अर्जुन ने रेडिंग में 14 पॉइंट्स लेकर अपनी टीम को 54-35 से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। वहीं कप्तान ढुल ने डिफेंस में पांच टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
दूसरी तरफ तेलुगु से गल्ला राजू ने सबसे ज्यादा आठ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं अंकित बेनीवाल ने छह रेड पॉइंट्स हासिल किए।