प्रो कबड्डी लीग 2019: निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अनुभवी खिलाड़ियों की फ्लॉप-7 टीम
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का सातवां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। प्ले-ऑफ की छह टीमें फाइनल हो चुकी हैं और छह टीमें प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इस सीजन कई अनुभवी खिलाड़ियों ने निराश किया है और उनसे लगाई गई उम्मीदें टूटी हैं। इसी कड़ी में हम इस सीजन फ्लॉप रहे अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर फ्लॉप-7 बना रहे हैं।
इस सीजन के फ्लॉप रेडर्स
इस सीजन तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 13 मैचों में मात्र 54 प्वाइंट्स ही ले सके और उनके नाम केवल एक ही सुपर टेन है। पिछले सीजन गुजरात को फाइनल में पहुंचाने वाले सचिन तंवर से इस सीजन भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें थीं, लेकिन वह 16 मैचों में केवल 85 प्वाइंट्स ही ले सके। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार भी इस सीजन 17 मैचों में 92 प्वाइंट्स ही ले सके।
इस सीजन फ्लॉप रहे मंजीत छिल्लर
प्रो कबड्डी लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और नंबर एक ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा। तमिल थलाइवाज की टीम के इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन के पीछे मंजीत का प्रदर्शन भी काफी हद तक जिम्मेदार है। मंजीत ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन फिर लगातार फ्लॉप हुए। इस सीजन मंजीत 15 मैचों में केवल 41 प्वाइंट्स ही ले सके।
बुरी तरह फ्लॉप रहे टाइटंस के कप्तान
इस सीजन टाइटंस के कप्तान रहने वाले अबोजार मिघानी का प्रदर्शन काफी खराब रहा। जहां एक तरफ विशाल भारद्वाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं अबोजार बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे। ईरानी डिफेंडर को उनकी निडर डिफेंडिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सीजन उन्होंने निराश किया। अबोजार ने 18 मैचों में केवल एक हाई फाइव लगाया और मात्र 39 टैकल प्वाइंट्स ले सके।
इस सीजन फ्लॉप रहे ये अनुभवी कॉर्नर
पुणेरी पलटन के लिए खेलने वाले लेफ्ट कॉर्नर गिरीश एर्नाक ने इस सीजन सबसे ज़्यादा निराश किया है। बेहद अनुभवी गिरीश ने लगातार गलतियां की हैं और 17 मैचों में महज 35 प्वाइंट्स ही ले सके हैं। पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा रहे मोहित छिल्लर ने तमिल थलाइवाज की टीम को एक बार फिर निराश किया। मोहित 18 मैचों में केवल 37 टैकल प्वाइंट्स ही ले सके।