
पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कमाल नहीं कर सके थे। इस बीच खबर ये है कि वह काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलने वाले हैं।
इस बारे में आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है।
बता दें कि पृथ्वी इस समय दलीप ट्रॉफी में वेस्टजोन की टीम का हिस्सा हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप में खेलेंगे पृथ्वी- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "पृथ्वी चार-दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप मैच में खेलेंगे और वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले रॉयल लंदन कप में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वह दलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी खेलेंगे।"
बता दें, दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल 5 जुलाई से और फाइनल मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है।
भारतीय खिलाड़ी
इस सीजन में इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले चौथे भारतीय होंगे पृथ्वी
यह पहला ऐसा मौका होगा, जब पृथ्वी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखेंगे।
वह चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), अजिंक्य रहाणे (लीसेस्टरशायर) और अर्शदीप सिंह (केंट) के बाद 2022-23 सीजन का हिस्सा बनने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
बता दें कि पुजारा का बल्ला काउंटी क्रिकेट में खूब चला है। वह ससेक्स की कप्तानी भी करते हुए नजर आए थे। इनके अलावा रहाणे वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद लीसेस्टरशायर से जुड़ेंगे।
IPL 2023
पृथ्वी ने IPL 2023 में किया था निराश
DC के युवा बल्लेबाज पृथ्वी ने IPL 2023 में अपनी बल्लेबाज से काफी निराश किया था।
पृथ्वी की खराब बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन इस कदर निराश हुआ कि उन्हें केवल 8 मैचों ही बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा था।
बीते सीजन में उन्होंने 13.25 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए केवल 106 रन बनाए थे।
54 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह पिछले सीजन में केवल 1 ही अर्धशतक जमाने में कामयाब हो पाए थे।
करियर
भारत की ओर से 5 टेस्ट खेल चुके हैं पृथ्वी
पृथ्वी भारत की ओर से 5 टेस्ट में 42.37 की औसत के साथ 339 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
अपने फर्स्ट-क्लास करियर में उन्होंने 51.09 की औसत और 84.07 की स्ट्राइक रेट से 3,679 रन बनाए हुए हैं।
वह भारत की ओर से 6 वनडे में 189 रन बना चुके हैं।
अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 53 मैचों में 52.54 की औसत से 2,627 रन बनाए हैं।