पृथवी शॉ ने दोहरा शतक जड़कर कहा- भारत के लिए जीतना चाहता हूं विश्व कप
इंग्लैंड घरेलू वनडे-कप 2023 में बुधवार को पृथ्वी शॉ (244) ने दोहरा शतक लगाया। क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा, "जब मुझे भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किया गया, तो मुझे इसका कारण पता नहीं चला। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस हो सकती है, लेकिन निश्चित रूप से मैं बेंगलुरु आया और NCA में सभी परीक्षण पास किए। रन बनाए और फिर से टी-20 टीम में वापस आया, लेकिन वेस्टइंडीज में फिर मौका नहीं मिला।"
लोग मेरे बारे में बहुत सी बातें करते हैं- पृथ्वी
पृथ्वी ने कहा, "मैं कुछ नहीं कर सकता, मैं किसी से लड़ नहीं सकता। लोग मेरे बारे में बहुत सी बातें कहते हैं, लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। मेरे बहुत कम दोस्त हैं, मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं है।" उन्होंने कहा, "इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है। आप अपने विचार किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें तो यह बहुत डरावना है।"
भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं- पृथ्वी
पृथ्वी ने कहा, "मैं भारत के लिए 12-14 साल खेलना चाहता हूं। मैं भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं। मुझे कड़ी मेहनत करने और रन बनाने की जरूरत है। वहां पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है। मैं कोशिश कर रहा हूं।" पृथ्वी ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 25 जुलाई, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 5 टेस्ट में 339 रन, 6 वनडे में 189 रन और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोई रन नहीं बनाया है।