भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
क्या है खबर?
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी जिसमें एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
टेस्ट सीरीज शुरू होने में लगभग एक हफ्ता बचा हुआ है लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए और अब पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
शॉ को टखने में चोट लगी है।
अभ्यास मैच
फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ चार दिन का एक अभ्यास मैच खेल रही है।
मैच में डीप-मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे शॉ ने बाउंड्री लाइन से पहले कैच तो पकड़ लिया लेकिन इस चक्कर में उनका पैर मुड़ गया।
टखने में चोट लगने से शॉ दर्द से कराह उठे और फिजियो ने मैदान में आकर उनकी सहायता की।
शॉ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें वापसी करने में कुछ दिन लग जाएंगे।
पृथ्वी शॉ
मैच में खेली थी शानदार पारी
पृथ्वी शॉ ने हर लेवल पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शॉ ने 69 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
बल्लेबाजी कोच संजय़ बांगर ने भी यह संकेत दे दिए थे कि शॉ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे।
लेकिन अब फॉर्म में नहीं दिख रहे केएल राहुल के साथ मुरली विजय का ओपनिंग करना लगभग तय हो गया है।
टेस्ट
इंटरनेशनल करियर में आतिशी शुरूआत कर चुके हैं शॉ
4 अक्टूबर, 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शॉ ने पहली पारी में ही 99 गेंदों में शतक जड़ दिया था।
पहली पारी में शॉ 134 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी आक्रमकता देखकर लोगों को सहवाग की याद आ जाती है।
शॉ ने दो टेस्ट की तीन पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 237 रन बनाए हैं।
सबसे बेहतरीन चीज है शॉ की स्ट्राइक रेट, जो टेस्ट में भी 94 की है।
जानकारी
6 दिसंबर से खेला जाना है पहला मैच
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसका पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। इसके बार 3 मैचों की एक वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसका पहला मैच 12 जनवरी को होगा।