छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जा रहे थे पृथ्वी शॉ, बॉर्डर पर पुलिस ने रोका
युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ हाल ही में एक बड़ी परेशानी में फंसते दिखे थे। दरअसल शॉ अपने एक दोस्त के साथ गोवा छुट्टियां मनाने जा रहे थे, लेकिन बॉर्डर पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। लॉकडाउन लगे राज्यों में आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत है जो कि शॉ के पास नहीं थी और इसी कारण उन्हें पुलिस ने रोक लिया था। आइए जानते हैं पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद शॉ ने क्या किया।
मोबाइल से किया आवेदन, ई-पास मिला तो गए गोवा
कोल्हापुर के रास्ते से होकर गोवा जा रहे शॉ को पुलिस ने अंबोली में ई-पास नहीं होने के कारण रोक लिया। शॉ ने उनसे आगे जाने देने की अपील की, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। शॉ ने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन किया और एक घंटे के भीतर ही उन्हें इसका अप्रूवल भी मिल गया। ई-पास मिलने के बाद वह आराम से गोवा के लिए निकल गए।
इंग्लैंड दौरे के लिए शॉ को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद से ही भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। घरेलू क्रिकेट में शॉ का प्रदर्शन लगातार अच्छा होने के बावजूद उनकी टीम में वापसी नहीं हो पा रही है।
शॉ को वजन घटाने के लिए बोला गया था
News 18 के मुताबिक शॉ को टीम से निकालने से पहले उन्हें वजन घटाने के लिए बोला गया था। एक BCCI सूत्र के मुताबिक, "21 साल की उम्र में पृथ्वी अब भी विकेटों के बीच काफी धीमे हैं। उन्हें अभी कुछ किलो वजन घटाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग करते समय उनमें एकाग्रता की भी कमी थी। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद से शॉ काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने इस साल खेले गए टूर्नामेंट के आठ मैचों में 827 रन बनाए थे।