टीम से बाहर करने से पहले शॉ को वजन घटाने के लिए बोला गया था- रिपोर्ट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। शॉ को टीम से बाहर किए जाने पर तमाम फैंस को अचंभा हुआ था। दरअसल शॉ पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छी फॉर्म में हैं और इसके बावजूद उनका टीम से बाहर होना फैंस को आश्चर्यजनक लग रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अधिक वजन के कारण शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है।
शॉ को घटाना होगा कुछ किलो वजन- BCCI ऑफिशियल
News 18 के मुताबिक शॉ विकेटों के बीच दौड़ने में धीमे हैं और अब भी उनके साथ अधिक वजन की समस्या है। एक BCCI सूत्र के मुताबिक, "21 साल की उम्र में पृथ्वी अब भी विकेटों के बीच काफी धीमे हैं। उन्हें अभी कुछ किलो वजन घटाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग करते समय उनमें एकाग्रता की भी कमी थी। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद से शॉ काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
शॉ को फॉर्म में अधिक निरंतरता दिखाने की है जरूरत
BCCI चयनकर्ता ने शॉ को ऋषभ पंत का उदाहरण भी दिया और बताया कि यदि पंत अपने लिए चीजें बदल सकते हैं तो फिर शॉ ऐसा क्यों नहीं कर सकते। सूत्र ने कहा, "शॉ को अपनी फॉर्म में अधिक निरंतरता दिखाने की जरूरत है। उन्हें अक्सर एक अच्छी सीरीज के बाद चुन लिया जाता है और फिर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर वह फेल हो जाते हैं। वह अधिक समय तक इग्नोर किए जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं।"
विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने इस साल खेले गए टूर्नामेंट के आठ मैचों में 827 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 227 रनों की एक नाबाद पारी भी खेली थी जो इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। नॉकआउट मुकाबलों में मुंबई की कप्तानी करके उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था।
लगातार भारतीय टीम से बाहर रहे हैं शॉ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच में बेंच पर बैठने के बाद शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुने गए थे। शॉ को इससे पहले पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था।