प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल- मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और फैंटेसी इलेवन
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग में आज शाम दो बड़ी टीमों, मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बीच मुकाबला होगा।
इसके पहले हुई भिडंत में लिवरपूल ने यूनाइटेड को 3-1 से करारी मात दी थी। इस बार अपने घर में यूनाइटेड इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।
इस मुकाबले में एक बार फिर यूनाइटेड कोच ओले गनर की परीक्षा होगी।
जानें इस हाईवोल्टेज मुकाबले से जुड़ी टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और फैंटेसी इलेवन समेत हर बात।
लिवरपूल
फिर से पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी लिवरपूल
लिवरपूल ने इस सीजन में अदभुत शुरुआत की थी और टीम लगातार मैनचेस्टर सिटी को कड़ी टक्कर दे रही थी।
अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के बाद लिवरपूल के पास सिटी पर अपनी बढ़त को मजबूत करने का मौका था, लेकिन उन्होंने वह मौका गंवा दिया।
हालांकि, लिवरपूल और सिटी दोनों के 65-65 अंक हैं, लेकिन लिवरपूल ने सिटी से एक मुकाबला कम खेला है।
यूनाइटेड के खिलाफ जीत हासिल करके लिवरपूल एक बार फिर टॉप पर पहुंचना चाहेगी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड
ओले के अंडर करिश्माई प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे रेड डेविल्स
पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत 16 दिसंबर, 2018 को हुई थी जिसमें लिवरपूल ने यूनाइटेड को 3-1 से हराया था।
उसी मैच के बाद होज़े मोरीनियो ने क्लब छोड़ा था और ओले गनर रेड डेविल्स के कोच बने थे।
ओले के अंडर अब तक यूनाइटेड ने 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें केवल एक हार मिली है और 11 मुकाबलों में उन्होंने जीत का स्वाद चखा है।
प्रीमियर लीग में ओले के अंडर यूनाइटेड अभी तक अजेय रही है।
टैक्टिस
ओले की होगी अग्निपरीक्षा
ओले के प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही थी, लेकिन चैंपियन्स लीग में PSG के खिलाफ 2-0 की हार झेलने के बाद उनके टैक्टिस की खूब आलोचना भी हो रही थी।
हालांकि, अपनी आलोचनाओं का जवाब ओले ने चेल्सी को FA कप में 2-0 से हराकर दिया है।
ओले के लिए यह मुकाबला अग्निपरीक्षा होगा क्योंकि यर्गन क्लौप्प की टीम काफी तेज फुटबॉल खेलती है जिसमें यूनाइटेड के डिफेंस को काफी मुश्किलें होने वाली हैं।
जानकारी
मैच का समय और टीवी इंफो
मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:35 पर शुरु होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्स्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार प्रीमियम पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
चोटिल खिलाड़ी
कुछ खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस मुकाबले से पहले एंथनी मार्शियाल और जेसी लिंगार्ड के फिट होने की चिंता सता रही होगी।
मार्शियाल को ग्रोइन में इंजरी हुई है तो वहीं लिंगार्ड हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी मैच के लिए फिट हो सकते हैं।
हैमस्ट्रिंग की वजह से चैंपियन्स लीग मुकाबला मिस करने वाले सेंटर बैक खिलाड़ी डेजान लोवरेन इस मैच में लिवरपूल के लिए उतर सकते हैं।
जानकारी
फैंटेसी इलेवन
डेविड डे हेया (गोलकीपर), वर्जिल वान डाइक, क्रिस स्मालिंग, एंड्रू रॉबर्टसन, एश्ले यंग, पॉल पोग्बा, सादियो माने, एंडर हरेरा, जेम्स मिल्नर, मोहम्मद सालाह, मार्कश रैशफोर्ड