ISL 2018-19: FC पुणे सिटी बनाम दिल्ली डॉयनामोज- मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और फैंटेसी इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन सुपर लीग (ISL) समाप्त होने में अब बस कुछ ही दिन और बचे हैं। सेमीफाइनल में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
कल शाम 07:30 बजे प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकीं FC पुणे सिटी और दिल्ली डॉयनामोज के बीच पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबला होगा।
दोनों ही टीमें अब सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी, ऐसे में एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और फैंटेसी इलेवन।
दिल्ली डॉयनामोज
सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी दिल्ली
दिल्ली के लिए यह सीजन कितना खराब रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीजन के पहले 11 मुकाबलों में उन्हें कोई जीत नहीं मिली थी।
हालांकि, पिछले पांच मैचों में से तीन जीत और ड्रॉ हासिल करने वाली दिल्ली सीजन की समाप्ति के दौर में अपने सम्मान को बचाना चाहेगी।
दिल्ली ने 16 मैचों में सात हार, छह ड्रॉ और तीन जीत हासिल की हैं।
FC पुणे सिटी
पुणे जारी रखना चाहेगी अपना मोमेंटम
पुणे सीजन के शुरुआत में लय हासिल करने में असफल रही थी और पहले सात में से पांच मुकाबले हारे और दो ड्रॉ खेले थे।
हालांकि, पिछले छह मुकाबलों में पुणे का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने चार जीत और दो ड्रॉ खेेले हैं।
16 मैचों में पांच जीत हासिल करने वाली पुणे के पास केवल 19 अंक हैं और टीम प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन फिर भी वे मोमेंटम बनाए रखना चाहेंगे।
अहम खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें
डेनिएल लाह्लिमफुइया ने अपने पूर्व क्लब बेंगलुरु FC के खिलाफ दो गोल दागकर दिल्ली को पिछला मुकाबला जिताया था और एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इस सीजन चार गोल दाग चुके लालिन्जुआला छांग्टे का प्रदर्शन भी इस सीजन शानदार रहा है।
आदिल खान ने इस सीजन अदभुत डिफेंसिव मिडफील्ड प्ले दिखाया है और एक बार फिर वह पुणे के अहम खिलाड़ी होंगे।
फॉर्म में लौट चुके रॉबिन सिंह से भी पुणे को काफी उम्मीदें होंगी।
टीवी इंफो
संभावित इलेवन और टीवी इंफो
दिल्ली डॉयनामोज FC: फ्रैंसिस्को डोरोनसॉरो, राना घरामी, जुइवेर्लून, मार्टी क्रेस्पी, नारायण दास, विनीत राय, मार्कस तेबार, रेने मिह्लिक, नंधाकुमार, लालिन्जुआला छांग्टे, डेनिएल लाह्लिमफुइया।
FC पुणे सिटी: कमलजीत, गुरतेज सिंह, मैट मिल्स, मार्टिन डियाज़, सार्थक गोलुई, आदिल खान, मार्को स्टैंकोविच, डिएगो कार्लोस, आशिके कुरुनियन, रॉबिन सिंह, इयान ह्यूम।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
जानकारी
फैंटेसी इलेवन
कमलजीत सिंह (गोलकीपर), मार्टिन डियाज़, राना घरामी, मैट मिल्स, नारायण दास, आशिके कुरुनियन, लालिन्जुआला छांग्टे, रेने मह्लिक, रॉबिन सिंह, डिएगो कार्लोस, डेनिएल लाह्लिमफुइया,