#ElClasico: रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना- मैच प्रीव्यू, फैंटेसी इलेवन और टीवी इंफो
कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के सेकेंड लेग में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की भिड़ंत होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 01:30 बजे शुरु होगा। पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहा था और इस लेग को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। यह मुकाबला रियल मैड्रिड अपने घर सैंटियागो बर्नबेयु में खेलेगी और होम फैंस के सामने वे जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और फैंटेसी इलेवन।
शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी बार्सिलोना
बार्सिलोना ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। पिछले 12 मुकाबलों से बार्सिलोना अजेय रही है। हालांकि, पिछले पांच मुकाबलों में उन्होंने तीन मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। ला-लीगा में टॉप पर काबिज बार्सिलोना ने शनिवार को ही ला-लीगा में सेविया को 4-2 से हराया था जिसमें लियोनल मेसी ने हैट्रिक लगाई थी। टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और हाल के समय में एल-क्लासिको पर बनाए हुए अपने दबदबे को लगातार कायम रखना चाहेगी।
फॉर्म में आने लगी है मैड्रिड
रियल मैड्रिड के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से यूलेन लोपेतगुई को क्लब के मैनेजर पद से इस्तीफा देना पड़ा। सैंटियागो सोलारी के अंडर टीम ने फॉर्म में वापसी की, लेकिन बीच-बीच में कुछ मुकाबले गंवाते भी रहे। पिछले पांच मुकाबलों में मैड्रिड ने तीन जीत और एक ड्रॉ हासिल किया है। हालांकि, दो सप्ताह पहले जिरोना के खिलाफ उन्हें 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी।
सेमीफाइनल में मैड्रिड का पलड़ा रहा है भारी
1916 में पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में हुई थी और मैड्रिड ने मैच जीतने में सफलता हासलि की थी। अब तक कुल पांच बार दोनों टीमों काा मुकाबला सेमीफाइनल में हो चुका हैं जिसमें बार्सिलोना को केवल एक बार ही जीत नसीब हुई है। आखिरी बार दोनों टीमें 2012-13 में कोपा डेल रे सेमीफीइनल में भिड़ी थीं जिसे मैड्रिड ने 4-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ जीता था।
मैड्रिड के पास है फाइनल में पहुंचने का शानदार मौका
मैड्रिड के पास पहले लेग में एक अवे गोल है और उनके पास होम लेग में फाइनल में जाने का बढ़िया मौका है। हालांकि, पहला गोल काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यदि बार्सिलोना ने पहला गोल दागा तो मैच को अतिरिक्त समय तक ले जाने के लिए मैड्रिड को एक गोल की जरूरत होगी। यदि बार्सिलोना दो गोल दागती है तो फिर मैड्रिड को तीन गोल दागने पड़ेंगे और यदि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहता है तो मैड्रिड फाइनल में पहुंच जाएगी।
फैंटेसी इलेवन और टीवी इंफो
गोलकीपर- मार्क आंद्रे टेर स्टेगन। डिफेंडर- जेरार्ड पीके, रफाएल वरान, जॉर्डी अल्बा, मार्सेलो। मिडीफील्डर- इवान रैकिटिच, ओस्मान डेम्बेले, टोनी क्रूस, लूका मॉड्रिच। फारवर्ड- लियोनल मेसी, लुकास वज़्क्वेज़। मैच भारतीय समयानुसार आज देर रात 01:30 बजे से खेला जाएगा। इसे जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा मुकाबले को देखने के लिए फेसबुक लाइव स्ट्रीम का भी सहारा लिया जा सकता है।