टेस्ट क्रिकेट में साल 2022 में ये रही 5 सबसे शानदार पारियां
साल 2022 क्रिकेट फैंस के लिए एक बोनस की तरह साबित हुआ है। इस साल फैंस को हर फॉर्मेट में कई रोचक मुकाबले और शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। हालांकि, खेल विशेषज्ञों और क्रिकेटर्स का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट ही इस खेल का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट है। इस साल काफी टेस्ट क्रिकेट खेला गया है और कुछ शानदार पारियां भी देखने को मिली हैं। आइये साल 2022 की पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों पर एक नजर डालते हैं।
काइल वेरिन की क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 136* रन की पारी
क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 71 रनों की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। हालांकि, युवा बल्लेबाज काइल वेरिन मजबूती से टिके और शानदार शतकीय पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 187 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए और इसके बाद प्रोटियाज ने 354/9 पर पारी घोषित की। पारी में कोई अन्य बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। टीम ने 198 रन से मुकाबला जीत लिया।
बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में 196 रनों की पारी
कराची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चौथी पारी की बेहतरीन पारी खेली। 506 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज लड़खड़ाए, शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद बाबर मैदान में उतरे। उन्होंने 425 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए, जो टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि, वह अपने पहले टेस्ट दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी साहसी पारी ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक टेस्ट में हार से बचा लिया।
जॉनी बेयरस्टो की लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 162 रनों की पारी
लीड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड लड़खड़ा (55/6) गया। मुश्किल वक्त में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जमाकर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने 157 गेंदों में 162 रनों की साहसिक पारी खेली। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 360 रन बनाए और मैच को सात विकेट से जीत लिया। बेयरस्टो ने दूसरी पारी में 44 गेंदों में 71 रन बनाते हुए फिर से कमाल किया था।
ऋषभ पंत की केपटाइन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100* रनों की बेहतरीन पारी
केपटाउन के कठिन ट्रैक पर भारत अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गया था। ऐसे वक्त में ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली और टीम को संकट से उबारा। इस विकेटकीपर ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 139 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज पारी में 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। पंत के शतक के बावजूद भारत मैच (सात विकेट से) और सीरीज (0-2) गंवा बैठा।
जॉनी बेयरस्टो के बर्मिंघम में भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शतक
बेयरस्टो ने बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक नहीं, बल्कि दो शानदार शतकीय पारियां खेलीं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड लड़खड़ा गया। इसके बाद बेयरस्टो ने मोर्चा संभालते हुए 140 गेंदों में 106 रन बनाए। बाद में, इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 378 रनों की जरूरत थी। बेयरस्टो ने फिर कमाल दिखाते हुए 145 गेंदों में 114 रन ठोक दिए और इंग्लैंड ने सात विकेट से मैच जीत लिया।