
भारत बनाम न्यूजीलैंड: दोनों देशों के बीच वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ना है।
यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं और ग्रुप-A से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हुई है।
इस बीच दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में वनडे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
मोहम्मद शमी
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।
उन्होंने 398 रनों का बचाव करते हुए शतकवीर डेरिल मिचेल सहित शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने 57 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे।
इस बीच, न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई थी। शमी के नाम अब 23.85 की औसत से 202 वनडे विकेट हैं।
#2
शेन बॉन्ड (6/19, 2005)
2005 में त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में, शेन बॉन्ड ने भारत के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े (6/19) दर्ज किए थे।
बुलवायो में 216 रनों का बचाव करते हुए, उन्होंने पहले कप्तान सौरव गांगुली को आउट किया। उसके बाद उन्होंने शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया था। उनका अंतिम विकेट इरफान पठान थे।
न्यूजीलैंड ने वो मैच 51 रन से जीता था। बॉन्ड ने 20.88 की औसत से 147 वनडे विकेट लेकर संन्यास लिया था।
#3
अमित मिश्रा (5/18, 2016)
अमित मिश्रा ने विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के भारत दौरे (2016) के दौरान 5वें वनडे में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने 18 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी।
उनकी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 79 रन पर आउट करते हुए 190 रन से जीत दर्ज की थी।
दिलचस्प रूप से उनके 5 में से 4 विकेट शून्य पर ही आउट हुए। मिश्रा ने 36 वनडे में 23.60 की औसत से 64 विकेट लिए थे।
#4
ट्रेंट बोल्ट (5/21, 2019)
भारत के 2019 के न्यूजीलैंड दौरे (हैमिल्टन) के दौरान, ट्रेंट बोल्ट ने भारत-न्यूजीलैंड वनडे में घातक गेंदबाजी की थी।
बोल्ट ने 21 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उन्होंने विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को ध्वस्त किया था और भारत की टीम सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई थी।
कीवी टीम ने मैच 8 विकेट से जीता था। अपने वनडे करियर में बोल्ट ने 24.38 की औसत से 211 विकेट लिए हैं।