अब यूथ ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल करने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला
साल 2030 के यूथ ओलंपिक खेलों में भी क्रिकेट देखने को मिल सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) के बीच इसको लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। बता दें कि साल 2028 में लॉस एंजिलिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है। इस खेल में 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या है पूरा मामला?
ICC जेनरल मैनेजर विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन के ईमेल का जवाब देते हुए कहा, "यह एक अच्छा विचार है (क्रिकेट को यूथ ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव) और हम सोचेंगे।" इसे ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फर्लांग और क्रिस टेटली के साथ भी साझा किया गया। गोपालन ने ही क्रिकेट को शामिल करने का तर्क दिया था। 2030 के यूथ ओलंपिक की मेजबानी के लिए मुंबई की बोली को एक मजबूत कारण बताया गया था।
ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी
ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। IOC ने अक्टूबर 2023 में लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के साथ स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल को शामिल करने की अनुमति दे दी है। उस ओलंपिक में क्रिकेट का टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। ये क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है।