Page Loader
प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम आर्सनल मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11

प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम आर्सनल मुकाबले का प्रेडिक्शन और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Sep 30, 2019
11:58 am

क्या है खबर?

आज प्रीमियर लीग मेें भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने घर में आर्सनल को होस्ट करेंगे। यूनाइटेड को अपने पिछले तीन मुकाबलों में दो ड्रॉ और और एक हार मिली है और फिलहाल वे अंक तालिका में 11वें स्थान पर हैं। आर्सनल को पिछले तीन मुकाबलों में दो ड्रॉ और एक जीत मिली है और वे सातवें स्थान पर हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले को कौन जीत सकता है और Dream 11.

मैनचेस्टर यूनाइटेड

चोटिल खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं यूनाइटेड की चिंता

इस सीजन की शुरुआत से ही यूनाइटेड को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। एंथनी मार्शियाल, एरिक बाई, डिएगो डालोट और फिल जोंस चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। फारवर्ड खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड का चोटिल होना यूनाइटेड को काफी भारी पड़ सकता है। इसके अलावा पॉल पोग्बा भी फिर से चोटिल हो गए हैं और उनके साथ ही ल्यूक शॉ का भी इस मुकाबले में खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

आर्सनल

आर्सनल के लिए भी बाहर होंगे दो खिलाड़ी

आर्सनल के स्टार फारवर्ड अलेक्जेंडर लकाजेट और डिफेंडर मेटलैंड नाइल्स इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। फुलबैक खिलाड़ी हेक्टर बेयारिन ने लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद वापसी कर ली है और साथ ही कीरन टिएर्नी भी वापस आ गए हैं। टिएर्नी ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना पहला प्रीमियर लीग अपिएरेंस कर सकते हैं तो वहीं बेयारिन को भी मौका दिया जा सकता है।

यूनाइटेड बनाम आर्सनल

यूनाइटेड के कमजोर अटैक का फायदा लेना चाहेगी आर्सनल

पोग्बा, मार्शियाल और रैशफोर्ड के बाहर हो जाने के बाद यूनाइटेड का अटैक बेहद कमजोर नजर आ रहा है। स्ट्राइकर के लिए ओले गनर के पास 17 वर्षीय मैसन ग्रीनवुड इकलौते विकल्प हैं। आर्सनल बॉस उनाय एमरी विपक्षी टीम की इस कमजोरी का पूरा फायदा लेना चाहेंगे। पिएरे एमरिक औबामेयांग के रूप में आर्सनल के पास शानदार फारवर्ड खिलाड़ी है और वे जल्दी गोल दागकर यूनाइटेड पर प्रेशर डालना चाहेंगे।

Dream 11

Manchester United vs Arsenal: Dream 11 and Prediction

गोलकीपर: डेविड डे हेया। डिफेंडर्स: हेक्टर बेयारिन, हैरी मैग्वायर, विक्टर लिंडेलोफ और आरोन वान बिसाका। मिडफील्डर्स: लुकास टोरिया, जेसी लिंगार्ड, डेनिएल जेम्स (उप-कप्तान), स्कॉट मैकटॉमिनी और मैटियो गुंडोजी। स्ट्राइकर: पिएरे एमरिक औबामेयांग (कप्तान)। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि आर्सनल को 2-1 से जीत मिलेगी। यूनाइटेड बनाम आर्सनल मुकाबले को आज रात 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार प्रीमियम पर लाइव देखा जा सकता है।