चोटिल हुआ मैनचेस्टर सिटी का अहम खिलाड़ी, लगभग सात महीनों के लिए हुआ मैदान से दूर
नए सीजन की शुरुआत से पहले ही प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को बड़ा झटका लगा है। लगातार दो सीजन से प्रीमियर लीग खिताब जीतती आ रही सिटी को इस सीजन की शुरुआत से पहले ही एक अहम खिलाड़ी को खोना पड़ा है। विंगर लेरॉय साने कम्यूनिटी शील्ड के मुकाबले के दौरान लिवरपूल के खिलाफ चोटिल हो गए थे और अब वह लगभग पूरा सीजन मिस कर सकते हैं।
7 महीने के लिए बाहर हुए साने!
पिछले रविवार को लिवरपूल के खिलाफ मुकाबले के दौरान ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड के टैकल पर चोटिल होकर साने 13वें मिनट में बाहर चले गए थे। इस हफ्ते सिटी ने कंफर्म किया है कि साने को सर्जरी कराना पड़ेगा और वह लंबे समय के लिए टीम से बाहर होंगे। साने की वापसी कब होगी इसका सही अंदाजा किसी के पास नहीं है, लेकिन कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि अगले साल फरवरी के पहले वह वापसी नहीं कर पाएंगे।
लिवरपूल को हराकर सिटी ने जीता कम्यूनिटी शील्ड
कम्यूनिटी शील्ड के फाइनल में रहीम स्टर्लिंग ने 12वें मिनट में गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई थी। 77वें मिनट में जोएल मैटिप ने गोल दागकर लिवरपूल के लिए स्कोर बराबर कर लिया। पेनल्टी शूटआउट में पहुंचे मुकाबले को सिटी ने 5-4 के अंतर से अपने नाम कर लिया। ब्रावो ने जॉर्जिनियो वाइनाल्डम की पेनल्टी रोकी तो वहीं गैब्रिय़ल हेसुस ने सिटी के लिए विनिंग पेनल्टी गोल दागा।
नए सीजन के लिए सिल्वा होंगे सिटी के कप्तान
विंसेंट कोंपनी के क्लब छोड़ देने के बाद मिडफील्डर डेविड सिल्वा को नए सीजन के लिए सिटी का कप्तान बनाया गया है। 2010 में वलेंसिया से सिटी आने के बाद से अब तक सिल्वा ने सिटी के साथ 10 मेजर ट्रॉफियां जीती हैं। सिल्वा यह भी कंफर्म कर चुके हैं 2019-20 सीजन उनका सिटी के लिए आखिरी सीजन होगा। कोच पेप गार्डियोला ने बताया कि सिल्वा को उनके साथी खिलाड़ियों ने कप्तान चुना है।
साने का बाहर होना सिटी के लिए गहरा आघात
पिछले सीजन साने ने प्रीमियर लीग में 31 मैचों में 10 गोल करने के अलावा 10 असिस्ट भी किए थे। लेफ्ट विंगर के तौर पर खेलने वाले साने के पास स्पीड और स्किल दोनों है। इसके अलावा उनकी फिनिशिंग भी शानदार है। अक्सर कोच गार्डियोला ने साने को सब्सीच्यूट के तौर पर गेम का टेंपो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है और उनका बाहर होना सिटी के लिए गहरा आघात साबित हो सकता है।