आर्सनल ने अपने मैनेजर उनाय एमरी को किया बर्खास्त, असिस्टेंट कोच को बनाया अंतरिम मैनेजर

प्रीमियर लीग मेें हलचल का मौहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में टॉटेन्हम ने अपने बॉस माउरीशियो पोचेटीनो को निलंबित किया था और अब आर्सनल ने अपने बॉस उनाय एमरी को बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें कि आर्सनल को बीती रात यूरोपा लीग में फ्रैंकफर्ट के खिलाफ 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
आर्सनल ने अपने बयान में कहा कि अब एमरी और उनकी कोचिंग टीम से अलग होने का समय आ गया है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, "एमरी और उनकी टीम को क्लब को प्रतियोगी स्थिति में लाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए हम धन्यवाद देना चाहते हैं। एमरी और उनकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।" यह निर्णय क्लब द्वारा उम्मीद किए जा रहे परिणामों के नहीं आने की वजह से लिया गया है।
असिस्टेंट कोच फ्रेडी लुंगबर्ग को टीम का अंतरिम मैनेजर बनाया गया है। क्लब का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि फ्रेडी क्लब को सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे।
22 साल तक आर्सनल के मैनेजर रहने वाले आर्सेन वेंगर को हटाने के बाद मई 2018 में आर्सनल ने एमरी को अपना मैनेजर बनाया था। पहले दो मैच में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के खिलाफ हार झेलने के बाद आर्सनल एमरी के अंडर अगले 22 मैचों में अजेय रही। एमरी के अंडर पहले सीजन में क्लब ने प्रीमियर लीग की समाप्ति पांचवें स्थान पर रहते हुए की जबकि वे यूरोपा लीग के फाइनल में भी पहुंचे।
एमरी ने इस सीजन क्लब रिकॉर्ड फीस पर निकोलस पेपे को साइन किया तो वहीं डेविड लुईज को चेल्सी से लेकर आए। इसके बावजूद क्लब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वे प्रीमियर लीग में खेले 13 में से केवल चार मुकाबले ही जीत सके हैं। टीम लगातार अपने प्रदर्शन से निराश कर रही थी और लंबे समय से एमरी से सवाल किए जा रहे थे।