Page Loader
WWE Wrestlemania 35: जानें, मेन इवेंट मुकाबले से लेकर बड़े टाइटल मुकाबलों के संभावित विजेता

WWE Wrestlemania 35: जानें, मेन इवेंट मुकाबले से लेकर बड़े टाइटल मुकाबलों के संभावित विजेता

लेखन Neeraj Pandey
Apr 06, 2019
10:25 am

क्या है खबर?

WWE का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया मात्र एक दिन दूर है और कंपनी पूरी तरह से इसके लिए तैयार है। 07 अप्रैल को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में WWE के सबसे बड़े शो का आयोजन किया जाना है। कंपनी ने शो के लिए सभी मैचों की घोषणा कर दी है और रेसलिंग फैंस शो को देखने के लिए बेकरार हैं। जानें, सबसे बड़े स्टेज पर कौन-कौन जीत रहा है टाइटल।

मेन इवेंट

मेन इवेंट जीतेंगी 'द मैन'

मेन इवेंट पर विनर टेक ऑल मुकाबले में रोंडा राउज़ी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच भिड़ेंगी। रोंडा के पास लंबे समय से रॉ विमेंस चैंपियनशिप है तो वहीं शार्लेट को हाल ही में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जिताया गया है। बैकी लिंच लंबे समय से विमेंस डिवीजन की सबसे चर्चित सुपरस्टार रही हैं, लेकिन उन्हें टाइटल जीतने का मौका नहीं मिल रहा है। रॉयल रंबल विजेता लिंच मेन इवेंट पर जीत हासिल करने की हकदार हैं।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप

रॉलिंस जीतेंगे अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाबला

रेसलमेनिया का सबसे चर्चित मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लेसनर के बीच होने वाला है। लंबे समय से लेसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपना बंधक बना रखा है और वह रॉ में लगातार आते भी नहीं हैं। फैंस को ऐसा चैंपियन चाहिए जो हर हफ्ते रॉ में दिखाई दे जो केवल रॉलिंस ही कर सकते हैं। वैसे भी रॉलिंस ने दिखाया है कि उनके पास कंपनी का चेहरा बनने की क्षमता है।

फिन बैलर

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतेंगे बैलर

फिन बैलर का WWE करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआती दौर में ही वह यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा। चोट से वापसी करने के बाद बैलर को उस तरह की पुश नहीं मिल सकी और वह लगातार मिड कार्ड मुकाबले लड़ रहे थे। रेसलमेनिया पर बैलर जीत के हकदार है क्योंकि हर मायने में बैलर कंपनी के लिए बॉबी लैश्ली से ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं।

कोफी किंग्सटन

कोफी बनेंगे WWE चैंपियन

कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया भेजने के लिए कंपनी ने उनका बहुत इम्तिहान लिया। पहले कोफी को गोंटलेट मुकाबला लड़ाया फिर उनके साथियों बिग E और ज़ेवियर वुड्स को। फैंस ने लंबा प्रोटेस्ट भी किया था जिसके बाद कंपनी को हर हाल मेें कोफी को रेसलमेनिया भेजना ही था। अब जबकि कोफी रेसलमेनिया पहुंच गए हैं तो उन्हें WWE चैंपियन भी बनाया जाना चाहिए क्योंकि 13 साल के करियर में कोफी ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है।