IPL 2025 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं सभी टीमों के कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी के बाद सभी टीमें अब नये स्वरूप में नजर आ रही है। ज्यादातर टीमों ने नीलामी से पहले ही अपने कप्तान पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया था, जबकि कुछ टीमों ने अपने पिछले कप्तानों को रिलीज कर दिया था। अब दिलचस्प रूप से IPL 2025 में कुछ नई टीमों में नये कप्तान नजर आएंगे। इस बीच आगामी सीजन में सभी टीमों के संभावित कप्तानों के बारे में जानते हैं।
KKR और DC के होंगे नये कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नीलामी से पहले ऋषभ पंत को रिलीज किया था। इसी तरह KKR ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से नाता तोड़ा था। दोनों टीमों की कमान अब नए कप्तान संभालेंगे। नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा है, जो उनके लिए कप्तानी के संभावित उम्मीदवार हैं। वहीं DC की कमान केएल राहुल के हाथों में होने की पूरी संभावना है, जिन्होंने टीम ने 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा है।
RCB और LSG के हैं ये उम्मीदवार
RCB ने फाफ डु प्लेसिस को भी रिलीज किया, जिससे अगले सीजन में नया कप्तान बनना निश्चित है। IPL 2025 के लिए विराट कोहली को अपने कप्तान के रूप में वापस लाने की संभावना है। वह 2013 से 2021 तक RCB के पूर्णकालिक कप्तान थे। वहीं LSG ने राहुल को रिलीज करने के बाद ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत अगले सीजन में LSG का नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हैं।
अय्यर करेंगे PBKS की कप्तानी, गायकवाड़ बने रहेंगे CSK का कप्तान
PBKS ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। उनका PBKS का कप्तान बनना लगभग तय है। उनके नेतृत्व में KKR ने IPL 2024 का खिताब जीता था। वह इससे पहले DC का नेतृत्व भी कर चुके हैं। CSK की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ही करेंगे। उन्हें CSK ने रिटेन किया था। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
हार्दिक और सैमसन बने रहेंगे अपनी-अपनी टीमों के कप्तान
2024 के खराब सीजन के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) अगले सीजन के लिए भी हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बरकरार रख सकती है। बता दें कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में लगातार 2 सीजन (2022 और 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) को फाइनल में पहुंचाया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) भी पिछले कुछ सीजन में अपनी सफल कप्तानी के बाद संजू सैमसन के साथ बने रहने की संभावना है। बता दें, सैमसन और हार्दिक को उनकी टीमों ने रिटेन किया था।
कौन होंगे गुजरात और हैदराबाद के कप्तान?
राशिद खान और जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद, गुजरात टाइटंस (GT) IPL 2025 के लिए शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाए रखने की संभावना है। बल्लेबाज को फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नीलामी से पहले अपने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन किया था। वह अगले सीजन में भी टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। उनकी अगुआई में SRH की टीम IPL 2024 में उपविजेता रही थी।