प्रवीण कुमार ने फेंके हैं IPL में सर्वाधिक मेडन ओवर, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टी-20 प्रारूप की दुनिया की सबसे बड़ी लीग में जहां बल्लेबाज चौकों-छक्कों की बारिश करते हैं, वहीं गेंदबाजों पर उन्हें रोकने का दबाव रहता है। ऐसे में मेडन ओवर निकालना बहुत बड़ी बात होती है। IPL इतिहास में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम है। उन्होंने इस लीग में 12 ओवर मेडन फेंके हैं।
भूवनेश्वर कुमार है दूसरे पायदान पर
IPL में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार दूसरे पायदान पर हैं, उन्होंने इस लीग में 12 ओवर मेडन फेंके हैं। सूची में ट्रेंट बोल्ट (11) तीसरे, इरफान पठान (10) तीसरे और लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी और संदीप शर्मा 8-8 मेड ओवर के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। बड़ी बात यह है कि प्रवीण ने 2017 में आखिरी IPL खेला था, लेकिन उसके बाद भी यह रिकॉर्ड बरकरार है।
कैसा रहा है प्रवीण का IPL करियर?
प्रवीण ने इस लीग में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), किंग्ल इलेवन पंजाब और गुजतरात लायंस (GL) शामिल है। उन्होंने IPL में पहला मैच 2018 में और आखिरी साल 2017 में खेला था। उन्होंने इस लीग में 119 मैचों में 36.12 की औसत और 7.73 की इकॉनमी से 90 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 विकेट का रहा था। उन्होंने 59 पारियों में 340 रन भी बनाए थे।